बॉलीवुड: स्वर्गीय एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर ने भी फिल्म इंडस्ट्री में बतौर हीरोइन अपने करियर की शुरुवात कर दी है. जान्हवी कपूर अक्सर फैशन और लुक की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। जान्हवी ने हाल ही फेमस कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन के कवर पेज के लिए फोटो शूट करवाया है। इसमें वह हॉट और स्टनिंग दिख रही हैं।
आपको बता दें कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन जनवरी में ईश्यू होगा। इस मैगजीन के कवर पेज पर जान्हवी का काफी बोल्ड लुक सामने आएगा।
कॉस्मोपॉलिटन मैगजीन से अपने सोशल एकाउंट से जान्हवी की एक फोटो शेयर की है। जिसमें वह ग्रे कलर की जैकेट के साथ ऑफ शोल्ड ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं।
देखिये जान्हवी कपूर के नए बोल्ड फोटोशूट वाली पोस्ट…


वहीं एक इसी के साथ जान्हवी की दुसरी फोटो और वीडिया भी सामने आया है जिसमें वह यलो शॉर्टड्रेस में नजर आ रही हैं। सामने आई फोटो में जान्वही का हेयरस्टाइल भी काफी चेंज लग रहा है। जान्हवी अपने लुक में एकदम फिट नजर आ रही हैं।
Also Read: दिशा पटानी ने मालदीव में बिखेरे अपने हुस्न के जलवें, फैन्स बोले- क़ातिल हसीना हो तुम




















































