केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही आम आदमी को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार के इस फैसले का सीधा असर नौकरीपेशा लोगों को रिटायरमेंट पर मिलने वाले पीएफ फंड पर पड़ेगा। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार कर्मचारी भविष्य निधि की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की तैयारी कर रही है।
6 करोड़ खाताधारकों पर पड़ेगा सीधा असर
सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जनवरी के आखिरी हफ्ते में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) कोई बड़ा फैसला ले सकता है। बताया जा रहा है कि ईपीएफओ की ब्याज दर में अगर बदलाव किया जाता है तो इसका सीधा असर छह करोड़ खाताधारकों पर होगा।
बता दें कि फिलहाल ईपीएफओ की ब्याज दर 8.55 फीसदी है। जानकारी के मुताबिक, ईपीएफओ की ब्याज दर में बदलाव करने के लिए रिव्यू कमिटी भी बनाई गई थी, जिसके बाद अब यह फैसला लिया जा सकता है। ईपीएफओ की ब्याज दर बढ़ाने के साथ खाताधारकों को ऐसा विकल्प भी दिया जा सकता है, जिससे वह खुद तय कर सकेंगे कि जमा फंड में से कितना शेयर बाजार में लगाना है।
सूत्रों का कहना है कि ईपीएफओ ने इसके लिए एक ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित किया है जो पीएफ में कैश और ईटीएफ के हिस्से को अलग-अलग दिखाएगा। वर्तमान में खाते में सिर्फ बचत दिखाई देती है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )