एमएक्स प्लेयर पर आने वाले कंगना रनौत के शो लॉकअप में लगातार कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है, जिस वजह से विवादों का सिलसिला बढ़ जाता है. शो में बदसलूकी करने वालों को सीधा बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. असके साथ ही कई वाइल्ड कार्ड एंट्री कराई जा रही है. इसी बीच हाल ही में पायल रोहतगी और कुछ कंटेस्टेंट्स ने शो में मौजूद जीशान खान के खिलाफ इस्लामोफोबिक का कमेंट किया. जिसके बाद बात इतनी बिगड़ती चली गई कि जीशान खान ने पायल रोहतगी और अन्य कंटेस्टेंट्स के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं इस दौरान पूनम पांडे और पायल के बीच भी जमकर भिड़ंत देखी गई.
इस बात पर हुई था बहस
जानकारी के मुताबिक, पायल रोहतगी और कुछ कंटेस्टेंट्स ने शो में मौजूद जीशान खान के खिलाफ इस्लामोफोबिक का कमेंट किया। यह झगड़ा कर्नाटक में हलाल मीट पर बैन की मांग के मुद्दे को लेकर शुरू हुआ था. पायल ने जीशान खान के खिलाफ कुछ इस्लामोफोबिक कमेंट्स किए और उन्हें आतंकवादी बताया. यह बात घर के किसी भी सदस्य को अच्छी नहीं लगीच. जिसके बाद मुनव्वर, निशा, मंदाना, जीशान, अंजलि, पूनम, आजमा, सभी ने पायल पर गुस्सा निकाला और उनमें से कुछ ने उन्हें गालियां भी दीं. इस दौरान पूनम ने पायल को गालियां देना शुरू कर दिया और जीशान के खिलाफ बयान देने के लिए उन्हें अपशब्द कहने लगीं.
पायल ने पूनम को जवाब दिया और उन्हें ब्राह्मण टिप्पणी के बारे में याद दिलाया जो पूनम ने कुछ दिन पहले निशा के लिए शो में की थी. इसके बाद पायल रोहतगी और पूनम पांडे में बहस शुरू हो गई. वह चुप नहीं रही और पायल ने पूनम से कहा कि वह दो ही काम कर सकती है या तो अपना टॉप उतार सकती हैं या दूसरों को गालियां दे सकती हैं. पायल रोहतगी ने कहा, ‘दे दे गंदी गलियां दे… यही चीजें आती है तुझे… या तो मां-बहन की गलियां देगी या फिर कपड़े उतार सकती है.’
जमकर हुई गाली गलौज
पूनम पांडे भी नहीं रुकीं और पायल के खिलाफ अपशब्दों का इस्तेमाल किया. पायल ने कहा, ‘या तो नंगी होती है या तो मां बहन की गालियां देती है… यही आता है तुझे.’ इसके अलावा पूनम पांडे और पायल रोहतगी ने एक-दूसरे के लिए और भी कई अपशब्द कहे.