गोरखनाथ मंदिर हमले के बाद बढ़ाई गई CM योगी की सुरक्षा, सरकारी आवास पर तैनात हुई CRPF

हाल ही में यूपी के गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के बाद यूपी पुलिस काफी अलर्ट हो गई है. हमले के बाद से ही गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था. पर अब सीएम योगी की सुरक्षा को भी और ज्यादा बढ़ा दिया गया है. दरअसल, आज से मुख्यमंत्री के सरकारी आवास 5 केडी पर सीआरपीएफ की दो प्लाटून की तैनाती की गई है. सीआरपीएफ यूनिट इस बात का खास ध्यान रखेगी कि कोई भी संदिग्ध किसी भी अवस्था में सीएम आवास के अंदर ना घुस सके.

गोरखपुर में हमले के बाद लिया गया फैसला

जानकारी के मुताबिक, इन दिनों मुख्यमंत्री आवास पर जनता दरबार लग रहा है, जिसमें यूपी के अलग-अलग कोनों से आए फरियादी अपनी फरियाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने रखते हैं. जनता दरबार के दौरान कोई संदिग्ध ना घुसे और लोगों को जांच हो, इसके लिए लखनऊ पुलिस को मिली सीआरपीएफ यूनिट को 5 केडी पर एहतियातन लगाया गया है. इस सुरक्षा बढ़ाने की एक वजह गोरखपुर में हुआ हमला भी है.

सुरक्षा में तैनात रहेंगें इतने जवान

आज से सीएम आवास के बाहर केंद्रीय सुरक्षा बलों की दो प्लाटून के 72 महिला और पुरुष जवान तैनात रहेंगे. सीएम आवास के बाहर CRPF की 233 बटालियन की अल्फा यूनिट भी है, जिसमें महिला जवान होती हैं. बता दें कि  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पहले से ही जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा मिली है. पीएम मोदी के बाद सीएम योगी की सुरक्षा सबसे मजबूत है, उनकी सुरक्षा में 25-28 एनएसजी के स्पेशल कमांडो तैनात रहते हैं.

रविवार की शाम हुआ था हमला

बता दें कि गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में लगे पीएसी के जवानों पर रविवार की शाम अहमद मुर्तजा अब्बासी ने अल्लाह-हू-अकबर का नारा लगाते हुए धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वारा पर हुई इस सनसनीखेज वारदात के बाद श्रद्धालुओं से भरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई. अब तक सामने आए तथ्य इस घटना के पीछे आतंकी साजिश होने का इशारा कर रहे हैं.

Also Read: ‘हमारी बंदूकों से धुंआ नहीं, बल्कि गोलियां निकलेंगी’…बयान देने वाले बरेली से सपा विधायक शहजिल इस्लाम पर केस दर्ज

आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग कर चुका हमलवार अहमद मुर्तजा अब्बासी आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़ा हो सकता है. मामले की जांच में जुटी यूपी एटीएस और एसटीएफ को उसके लैपटाप से आईएसआईएस और सीरिया से जुड़े कुछ वीडियो व साहित्य मिला है.

Also Read: गोरखनाथ मंदिर हमला: हमलावर मुर्तजा ने ISIS के खाते में भेजे थे लाखों रुपए, UP ATS को मिले चौंकाने वाले सबूत

अब जांच एजेंसियां यह जानकारी जुटा रही हैं कि इसके पास सिर्फ वीडियो हैं या वाकई इसके तार आइएस या किसी आतंकी संगठन से जुड़े हैं. अहमद मुर्तजा अब्बासी को एटीएस 12 द‍िनों की र‍िमांड पर लेकर एटीएस मुख्यालय लखनऊ पहुंची है. अब मुर्तजा से आगे की पूछताछ एटीएस मुख्यालय में ही होगी.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )