‘मुसलमानों के साथ जुल्म हो रहा है, इसलिए सोचा हम ही उठा लें बदला लेने का बीड़ा’…गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाले मुर्तजा का कबूलनामा

गोरखनाथ मंदिर (Gorakhnath Temple) की सुरक्षा में लगे पीएसी जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले अहमद मुर्तजा अब्बासी (Ahmad Murtaza Abbasi) ने यूपी एटीएस की पूछताछ में अपना जुर्म कुबूल कर लिया है। पूछताछ के दौरान का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें हमलवार ने कहा है कि हमारे साथ गलत हो रहा है, मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था। इसकी कारण हमला किया।

वायरल वीडियो में मुर्तजा कह रहा है कि टैंपो पर चढ़े। हमने कहा गोरखनाथ मंदिर पर ही उतार देना। पुलिस है वहां उसी पर हम अपना काम कर देंगे। इस दौरान कुछ काम तमाम हो जाएगा मेरा। उसने कहा कि बहुत से एंगल से हम सोच रहे थे। सीएए व एनआरसी भी कर रहे हैं, हमारे साथ गलत हो रहा है। मेरे दिमाग में बस यही जस्टिफिकेशन चल रहा था।

Also Read: बरेली: सपा विधायक शहजिल इस्लाम के पेट्रोल पर चला बुल्डोजर, CM योगी के खिलाफ की थी आपत्तिजनक बयानबाजी

मुर्तजा ने कहा कि कोई काम करने के पहले आदमी उसका जस्टिफिकेशन भी तो खोजता है। कर्नाटक में भी मुसलमानों के साथ गलत हुआ। हमने सोचा कि किसी को तो करना होगा। कोई नहीं कर रहा है। तो हमने सोचा अब कर ही दो भाई। काफी दिमाग में डिप्रेशन था। वह नेपाल भी गया था, उसने कहा कि हम नेपाल में भी नहीं सो पाए थे।

बता दें कि यूपी एटीएस की अब तक की जांच से पता चला है कि मुर्तजा खुद को अल्लाह की राह में कुर्बान करने वाला बंदा समझने लगा था। मुर्तजा को लगता है कि दुनिया इस्लाम के पीछे पड़ी है और इस्लाम की दुश्मन हो गई है। ऐसे में अगर वह कुछ दुश्मनों को भी मार देगा, तो अल्लाह का प्यारा बंदा हो जाएगा।

Also Read: योगी 2.0 में ‘बाबा के बुलडोजर’ ने पकड़ी रफ्तार, 10 दिनों में 80 से ज्यादा माफियाओं ने किया सरेंडर

एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि पहले ही बताया जा चुका है कि गोरखनाथ मंदिर प्रांगण के बाहर पुलिसकर्मियों पर हमले की घटना एक बड़ी साजिश का हिस्सा है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। जो वीडियो आज सामने आया है उसको लेकर भी पुलिस जांच कर रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )