इटावा: सिपाही ने पहले काटी हाथ की नस, फिर गोली मारकर आत्महत्या, आलाधिकारी बोले- नशे का आदी था कांस्टेबल!

यूपी में सिपाहियों द्वारा आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा ही. कभी काम के बोझ की वजह से तो कभी परिवार की कलह की वजह से आए दिन सिपाही खुद की जिंदगियां खत्म करते रहते हैं. नया मामला इटावा जिले का हैं जहां एक सिपाही ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. सिपाही ने पहले अपने हाथ की नसे काटीं थीं. जब इसमें सफलता नहीं मिली तो खुद को गोली मार ली. सिपाही के आत्महत्या की खबर की वजह से महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अफसरों ने इसकी जानकारी सिपाही के परिवार को दी है. ये भी बताया जा रहा है कि सिपाही नशे का आदि भी था.

जबड़े से सटाकर मारी गोली

जानकारी के मुताबिक, इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के तहसील मुख्यालय पर कोषागार की सुरक्षा मे तैनात गारद के सिपाही प्रेम प्रकाश जाटव पुत्र जगदीश सिंह निवासी नगला केवल थाना कोतवाली एटा ने मंगलवार की सुबह तहसील मुख्यालय की तीसरी मंजिल पर सरकारी रायफल को जबड़े के समीप सटाकर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. गोली इतना पास से मारी गई थी कि वो गर्दन के पार निकल गई.

सिपाही द्वारा आत्महत्या की खबर सामने आते ही साथी पुलिसकर्मियों ने सिपाही को तत्काल सैफई पीजीआई पहुंचाया जहां उसकी मौत हो गई. प्रेम प्रकाश 2003 बैच का सिपाही था. वो इटावा पुलिस लाइंस मे तैनात था, दो अप्रैल को ही उसने तहसील मुख्यालय पर गारद के लिए आमद कराई थी. साथियों की मानें तो वो काफी दिन से परेशान चल रहा था.

पहले खुद को कर चुका है जलाने का प्रयास

एक दिन पहले ही उसने अपने आप को जलाने का प्रयास भी किया था इस दौरान उसके कपड़े भी जल गए थे. थानाध्यक्ष ने बताया मंगलवार की सुबह सिपाही ने पहले अपने हाथो की दोनो नसें काट कर जान देने की कोशिश की जब वह सफल नही हुआ तो उसनी सरकारी रायफल से गोली मार ली. फिलहाल पुलिस की टीमें मामले की तह तक पहुंचने की कोशिश में जुट गईं हैं.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )