एमएक्स प्लेयर पर आने वाले कंगना रनौत के शो लॉकअप में आए दिन कुछ न कुछ होता ही रहता है. कभी टास्क के बीच में शो के सदस्य आपस में भिड़ जाते हैं, तो कभी टीम वर्क के साथ खेलते हैं. शो में कई सिलेब्स ने अपने बारे में बड़े बड़े खुलासे भी किए हैं. इसी क्रम में हाल ही के शो में मशहूर कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी ने इविक्शन से बतने के लिए अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बड़ा खुलासा किया. जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उन्होंने शो में बताया कि उनकी माँ कैसे हालातों के कारण जीवन में दुखी थीं और एक दिन उन्होंने हर चीज से छुटकारा पाने के लिए तेजाब पी लिया.
जजमेंट डे पर किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, शो में दिखाया गया कि कैसे जजमेंट डे पर कंगना ने कंटेस्टेंट्स को बचने के लिए एक मौका दिया. उन्होंने कहा कि जो अपने सीक्रेट्स शेयर करेंगे उनके पास बचने का मौका होगा. मुनव्वर फारूकी उस मौके का ठीक तरह से फायदा नहीं उठा सके और अली से बजर राउंड हार गए. लेकिन उन्होंने कंगना से रिक्वेस्ट की कि वे उन्हें अपनी लाइफ के इस डारकेस्ट फेज के बारे में बताने का मौका दें. कंगना ने भी उन्हें अपनी बात रखने की इजाजत दी. ये काफी शॉकिंग खुलासा था.
मुनव्वर ने बताया कि, जनवरी 2007 में दादी ने एक सुबह मुझे उठाकर बताया कि तेरी माँ को कुछ हो गया है. जब अस्पताल गया तो वो चिल्ला रही थीं. उन्हें इमरजेंसी से बाहर लाया गया तो मैंने उनका हाथ पकड़ लिया. उनके घर के सब लोग वहीं थे पर कोई कुछ नहीं बता रहा था कि उनकी माँ को क्या हुआ. थोड़ी देर बाद दादी ने कोने में ले जाकर बताया-तेरी माँ ने जहर पी लिया है. अगर किसी को बताया तो हमें परेशानी हो जाएगी. उन्होंने फौरन ये बात अपनी मौसी की बेटी को बताई जो नर्स थी. इसके बाद माँ का इलाज शुरू हुआ.
.@munawar0018 ki heartbreaking story jaankar, no one could hold back their tears.
Watch the Judgement Day episode streaming tonight at 10:30 pm.
Play the @LockuppGame now. pic.twitter.com/sLtm6sBCCn
— ALTBalaji (@altbalaji) April 17, 2022
विफल शादी की वजह से मां ने उठाया था ये कदम
मुनव्वर ने रोते हुए बताया, “शुक्रवार की दोपहर थी वो. एक समय आया जब डॉक्टरों ने कहा अब हाथ छोड़ दो. मुझे पता चल गया मेरी माँ नहीं रहीं. मैं आज भी उन्हें नहीं छोड़ पा रहा हूँ. मैं सोचता हूँ शायद कुछ अलग होता अगर मैं उस रात माँ के साथ सोता, अस्पताल जल्दी पहुँचता. डॉक्टरों ने ये भी बताया था कि माँ ने 8 दिन से कुछ नहीं खाया था.” फारूकी ने बताया कि उनकी माँ अपनी शादी में कभी खुश नहीं थीं. उन्हें पीटा जाता था, लड़ाई होती थी.
मुनव्वर फारूकी ने कहा कि उनकी मां ने जीवन में बहुत दुख झेले. 2 दशक तक वे अपनी विफल शादीशुदा जिंदगी का बोझ ढोती रहीं. ना तो उनके पति ने उनकी मदद की ना उनकी फैमिली ने. दिन के गुजारे के लिए वे चकली और पापड़ बना-बनाकर बेचती थीं. यहां तक कि उन्होंने किसी से 3,500 रुपये का लोन लिया था और उन्हें इसके लिए बहुत ताने सुनने पड़ते थे. वह बहुत मेहनत करके घर चलाती थीं. लेकिन उन्हें अब्बा-दादी नहीं समझते थे. उनके ऊपर 3500 रुपए का कर्जा भी था.