गर्मियों के मौसम में सबसे मुश्किल होता है,बालों की देखरेख करना. क्योंकि अगर बाल खुला थी तो उलझने के साथ साथ डैमेज होता है और अगर बांध लो तो स्मैल करने लगता है. ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही बालों को अंदर से कमजोर बना देती है, जिस वजह से हेयर फॉल शुरू हो जाता है. इस समय कैमिकल युक्त चीजों के इस्तेमाल की बजाए अगर आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करें तो बालों को अधिक फायदा मिलेगा और ये लंबी उम्र तक काले, घने बने रहेंगे. यहां हम आपको आंवला के इस्तेमाल के बारे में आज बता रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने बालों की कई समस्याओं को दूर कर सकते हैं.
बालों को रखें काला
आंवला में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, आयरन और एंटी ऑक्सीडेंट्स होता है जो बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद करता है. आंवले के साथ तुलसी की पत्तियों को पीसकर और इसका पेस्ट बनाकर अपने स्कैल्प पर लगाकर मसाज करें तो इससे बाल काले हो सकते हैं. इसे लगाने के आधे घंटे बाद बालों को धो लें और हर वीक ऐसा करें.
ड्राइनेस करे दूर
अगर आप अपने बालों के स्कैल्प में आंवले के रस को लगाएं तो इससे आपके बालों की ड्राइनेस आसानी से दूर हो सकती है. इसके लिए आप आंवले के रस से स्कैल्प और बालों की मसाज करें. आंवले का जूस आपके बालों की जड़ों तक जाकर उन्हें अंदरूनी नरिश करता है और आपके बाल सॉफ्ट हो जाते हैं.
बालों के चिपचिपाहट को करे दूर
आंवला में मौजूद तत्व स्कैल्प से एक्सट्रा ऑयल को निकालने में मदद करता है. इसके लिए आंवला को सुखाकर रखें और पानी में अच्छे से उबालकर इसका एक पेस्ट तैयार करें. अब इसे स्कैल्प में लगाएं. चिपचिपे बालों की समस्या जल्दी दूर हो जाएगी.
हेयर फॉल रोके
आंवला में मौजूद विटामिन सी शरीर में एंटी ऑक्सडेंट्स को बढ़ाने में मदद करता है. विटामिन सी आपके कोलाजन प्रोडक्शन को बढ़ाता है और फ्री रेडिकल्स के नुकसान को रोकता है. जिससे आपके बालों का टूटना कम होता है. आप आंवला और नारियल के तेल को मिलाएं और बालों पर लगाकर छोड़ दें. करीब आधे घंटे बाद धो दें.
डैंड्रफ करे दूर
आंवला में एंटी इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं जो बालों को डैंड्रफ से बचाती है. आप आंवला और जैतून के तेल को एक साथ पीसकर मिला लें और इसे बालों में लगाकर मसाज करें. बालों में रूसी व डैंड्रफ की समस्या खत्म हो जाएगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )