अमेठी में सपा नेत्री ने दलित के कच्चे मकान पर चलाया बुलडोजर, पीड़ित ने लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में पुलिस

उत्तर प्रदेश के अमेठी (Amethi) जिले में समाजवादी पार्टी की महिला नेता की गुंडगर्दी का मामला सामने आया है। सपा नेत्री गुंजन सिंह (SP Leader Gunjan Singh) की मौजदूगी में एक दलित शख्स के कच्चे मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। इस पूरे मामले का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में सपा नेत्री की गुंडागर्दी देखी जा रही है। पीड़ित का आरोप है कि विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है। वहीं, स्थानीय पुलिस ने वीडियो को संज्ञान में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पीड़ित ने एसडीएम अमेठी से की शिकायत

पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के सराय राजशाह गांव का है। यहा रने वाले दलित युवक दयाराम ने एसडीएम अमेठी को शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया है कि गांव की रहने वाली गुंजन सिंह और उकने करीबी ने उसके कच्चे कमान को जेसीबी से गिरवा दिया। शिकायत पर एसडीएम ने मामले की जांच कर कार्रवाई के लिए अमेठी एसएचओ को आदेश दिए। उधर, एसडीएम का आदेश मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करवाते हुए वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Also Read: कोलकाता में भाई संग गिरफ्तार हुआ 5 लाख का इनामी सपा नेता सभापति यादव, रिमांड पर लेने रवाना हुई प्रतापगढ़ पुलिस

अमेठी सीओ ने बताया कि सराय राजशाह गांव के रहने वाले दयाराम कोरी ने आरोप लगाया था कि गुंजन सिंह और उनके ड्राइवर दीपक सोनी द्वारा उसकी जमीन पर कब्जा किया गया है। इस संबंध में इनके भाई जियालाल कोरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हम चार भाई है और चारों में जमीन का बंटवारा हो चुका है। हम अपनी जमीन दीपक सोनी को बेच चुके है। बेचने के बाद दीपक सोनी जमीन पर साफ सफाई करवा रहे थे। इसी साफ सफाई के दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शांति व्यवस्था के दृष्टिगत निरोधात्मक कार्रवाई की गई है।

सपा नेत्री ने मामले से झाड़ा पल्ला

वहीं, सपा नेत्री गुंजन सिंह ने कहा कि उनके साथ रहने वाले दीपक सोनी ने उस जमीन का चार दिन पहले एग्रीमेंट कराया था। आज वो उसी जमीन पर साफ सफाई करवा रहा था, जिसके बाद विपक्षी मौके पर आ गए और कहासुनी होने लगी। कहासुनी होते देख मैं भी मौके पर पहुंची और गांव की होने के नाते मैंने मामले को शांत करवा दिया। इस पूरे मामले से मेरा कोई लेना देना नहीं है।

Also Read: ‘सपा में अपमान के सिवा मुझे कुछ नहीं मिला’, तंज कसते हुए शिवपाल बोले- विनाश काले विपरीत बुद्धि जैसा हो गया है अखिलेश का हाल

उधर, जमीन बेचने वाले शिकायतकर्ता के छोटे भाई ने कहा कि हम चार भाई थे और चारों में जमीन का बंटवारा हो चुका था। मैंने अपने हिस्से की जमीन दीपक सोनी को एक लाख रुपए में 5 दिन पहले बेच दी, जिसमे से अभी सिर्फ 90 हजार रूपए मिले है और 10 हजार रुपए अभी बाकी है। मेरे भाई द्वारा जो भी आरोप लगाए जा रहे है वो पूरी तरह से गलत है। इस मामले में गुंजन सिंह का कोई रोल नहीं है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )