योगी सरकार पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में लगी है BJP

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संपत्तियों को जब्त किए जाने की कार्रवाई को लेकर योगी सरकार (Yogi Government) पर निशाना साधा है। सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी सरकार सत्ता की ताकत का इस्तेमाल जनता की सेवा करने के बजाए असंवैधानिक तरीके से संपत्तियों को ध्वस्त करने में लगा रही है।

अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी गैरकानूनी कार्रवाई पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार अत्याचार की पराकाष्ठा पार कर रही है। बिना नोटिस घर उजाड़े जा रहे हैं। लोगों को फर्जी मुकदमों में फंसाया जा रहा है। भाजपा सरकार ने शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं को तिलांजलि दे दी है।

Also Read: मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता को बताया इस्लाम विरोधी, मुसलमान किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे

सपा चीफ ने कहा कि प्रदेश की जनता भीषण गर्मी में बिजली कटौती से बेहाल है। भाजपा राज में समाज में सौहार्द के बजाए वैमनस्य बढ़ा है। हर तरफ अराजकता और अव्यवस्था का बोलबाला है। अखिलेश यादव ने कहा कि बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। संवैधानिक संस्थाओं को ध्वस्त करने की कोशिश की जा रही है।

अखिलेश ने दावा किया कि बीजेपी सरकार के 2 ही काम हैं। पहला जनता का बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाना और दूसरा नफरत तथा अफवाहों के सहारे समाज को बांटना। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में समाज का हर वर्ग कराह रहा है। बीजेपी सरकार ने शिक्षा-स्वास्थ्य सेवाओं को तिलांजलि दे दी गई है। राज्य की जनता भीषण गर्मी से बिजली कटौती से त्राहि-त्राहि करने लगी है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )