जमानत के लिए जुटे आजम खान को बड़ा झटका, अब एक नए केस में बनाया गया आरोपी

यूपी की सीतापुर जेल में बंद समाजवादी पार्टी के विधायक आजम खान (Azam Khan) की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं. रामपुर से सीतापुर की जेल में वारंट भेजा गया है. इस वारंट को सीतापुर जेल के जेलर ने रिसीव किया. आजम को अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया गया है. ताजा मामले की बात करें तो रामपुर पुलिस ने एक और केस में आजम खान को आरोपी बनाया है. बता दें कि आजम की जमानत के लिए उनका परिवार लगातार प्रयास कर रहा है, ऐसे में एक नए मामले में आरोपी बनाया जाना उनके लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है.

जेल अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि एक वारंट रामपुर से सीतापुर जेल आया है. बताया जा रहा है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे स्कूल की मान्यता लेने का मामला है. इस संबंध में 19 मई को आजम खान की पेशी होनी है. दरअसल आजम परिवार ने यतीमखाने की जमीन पर न सिर्फ रामपुर पब्लिक स्कूल बनाया बल्कि एक स्कूल के कागजों पर तीन स्कूल की मान्यता भी ली थी. यही नहीं, नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट भी गलत पेश किया था.एमपी-एमएलए कोर्ट के वारंट के बाद आजम खान का फिलहाल सीतापुर जेल से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.

दरअसल 2020 में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था. इसके बाद जांच के बाद आजम खान की पत्‍नी डॉ तंजीन फातिमा के खिलाफ 420 में मुकदमा दर्ज हुआ. यही नहीं, इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट लगा दी गयी थी, लेकिन बाद में भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने इसकी दोबारा जांच की मांग की थी. दोबारा जांच में नेशनल बिल्डिंग कोड का सर्टिफिकेट गलत निकला है. यही नहीं, नेशनल बिल्डिंग कोड मामले में आजम खान के खिलाफ 467, 468, 471, 420 और 120 बी की धाराएं बढ़ाई गई हैं. जबकि इस मामले की शिकायत भाजपा नेता ने 2020 में की थी.

Also Read: योगी सरकार के मंत्री का वीडियो शेयर करके अखिलेश यादव ने कसा तंज, लिखा- BJP 2.0 राज…..

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )