योगी सरकार के मंत्री का वीडियो शेयर करके अखिलेश यादव ने कसा तंज, लिखा – BJP 2.0 राज…..

विधानसभा चुनाव के बाद से समाजवादी पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलवार है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव लगातार ही कुछ न कुछ मुद्दे को उठाकर योगी सरकार को घेरते हैं। हाल ही में उन्होंने फिर एक बार योगी सरकार के मंत्री को सवालों के घेरे में खड़ा किया है। दरअसल, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फेसबुक पर भाजपा 2.0 राज… लिखकर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मंत्री समूह के जनपदीय दौरे के दौरान पत्रकारों से हुई वार्ता में मंत्री को कलमकारों को ही नसीहत देते हुए सुना जा रहा है

पत्रकारों को ही दी थी सीख

जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार को विकास भवन सभागार में वार्ता के दौरान पत्रकारों के सवाल पर सुरेश खन्ना ने कहा था कि आप लोग सही चश्मे से देखिये, आपको सब विकास दिखाई पड़ेगा। पांच मई को जिले के दौरे पर आए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री दानिश अंसारी, जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने पत्रकारों के साथ वार्ता की थी, जिसमें जिले के पत्रकारों ने गोशाला की अव्यवस्थाओं से लेकर तमाम निर्माण संबंधी खामियों पर मंत्रियों का ध्यान खींचने का प्रयास किया था। हालांकि मंत्री ने समस्याओं के सवालों को नजरंदाज कर उल्टा पत्रकारों को ही सीख दी थी।

प्रेस कांफ्रेंस छोड़ के चले गए थे मंत्री जी

इतना ही नहीं मीडिया के सवालों के बीच वित्त और संसदीय कार्य मंत्री प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए थे। अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस वीडियो के जरिए बीजेपी पर हमलावर हैं। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर यह वीडियो शेयर कर कहा कि,’ भाजपा 2.0 के राज में’ अखिलेश यादव के फेसबुक अकाउंट पर वीडियो साझा किए जाने के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

Also Read : फर्रुखाबाद : जमीनी रंजिश में युवक की गला रेत कर हत्या, मां-बाप को भी मारी गोली

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )