7th Pay Commission: इन कर्मचारियों के वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी, दोगुना हो जाएगा भत्ता

रेल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर यह है कि, भारतीय रेल ने कर्मचारी संगठनों की बेहद पुरानी मांग को स्वीकार करते हुए गार्ड, लोको पायलट और सहायक लोको पायलट को मिल रहे रनिंग भत्ते को दो गुने से अधिक करने का निर्णय लिया है. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार इस कदम के बाद सालाना भत्ते पर 1,225 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ आएगा तथा परिचालन अनुपात 2.50 प्रतिशत बढ़ जाएगा. इस लिहाज से भत्ता दो गुना हो चुका है. गौरतलब है कि, रेल परिचालन में मदद करने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट तथा गार्ड को रेलवे का ‘रनिंग स्टॉफ’ कहा जाता है. अभी तक इन्हें प्रति सौ किलोमीटर चलने पर करीब 255 रुपये की दर से ‘रनिंग भत्ता’ दिया जाता है.इसे अब बढ़ाकर करीब 520 रुपये कर दिया गया है.


Also Read: 7th Pay Commission: पेंशन नियमों में होंगे बड़े बदलाव, कर्मचारियों को मिलेगा फायदा, मिलेगी बंपर छूट


2,375 करोड़ रुपये का बढ़ेगा आर्थिक बोझ


ख़बरों के अनुसार, इस कदम के बाद वृद्धि से भत्तों का खर्च अभी के करीब 1,150 करोड़ रुपये से बढ़कर करीब 2,375 करोड़ रुपये पर पहुंच जाएगा. और अब संशोधित दरों को मंजूरी के लिये वित्त मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. गौरतलब है कि, रनिंग कर्मचारी पिछले चार साल से भत्ता बढ़ाने की मांग कर रहे थे. इससे पहले अन्य कर्मचारियों का भत्ता एक जुलाई 2017 को ही बढ़ा दिया गया था लेकिन रनिंग कर्मचारियों की मांग लंबित थी. यह रेलवे द्वारा अपने कर्मचारियों को दिया गया नववर्ष का तोहफा है.


Also Read: 7th Pay Commission: मोदी सरकार का बड़ा ऐलान, इन केंद्रीय कर्मचारियों की बढ़ेगी बंपर सैलरी


हालांकि, यह रेलवे के लिये बड़ा बोझ होगा क्योंकि इससे परिचालन लागत करीब 2.50 प्रतिशत बढ़ जाएगी. गौरतलब है कि, नवंबर 2018 में भारतीय रेल का परिचालन अनुपात सर्वाधिक 117.05 प्रतिशत पर पहुंच गया. इसका मतलब है कि भारतीय रेल को प्रति सौ रुपये कमाने के लिये 117.05 रुपये खर्च करने पड़े. यह उसकी वित्तीय स्थिति का संकेतक माना जा सकता है.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )