ज्ञानवापी परिसर में दूसरे दिन का सर्वे शुरू, खोला गया छत का चौथा ताला, गुंबद का सर्वे पूरा

बहुचर्चित ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid) में रविवार को सर्वे का दूसरा दिन है. सुबह 8 बजे से मस्जिद में सर्वे का काम शुरू हो गया है. दूसरे दिन ज्ञानवापी मस्जिद के ऊपरी हिस्से और पश्चिमी छोर पर सर्वे किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि आज सर्वे काम खत्‍म हो सकता है. सर्वे का 50 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है. इससे पहले जिला अदालत के आदेश के बाद शनिवार को सर्वे का काम शुरू किया गया था.

कोर्ट कमिश्‍नर अजय कुमार मिश्र, स्‍पेशल कमिश्‍नर विशाल सिंह और प्रशासनिक पदाधिकारियों, वादी पक्ष, प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में प्रवेश किया. तहखानों की जांच शुरू कराई गई. मस्जिद के तहखाने में स्थित चारों कमरों का सर्वे कराया गया है. इस दौरान प्रशासन की टीम के साथ सपेरे भी मौजूद रहे.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम 

एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा के साथ 52 लोगों की टीम ने तहखाने के चारों कमरों का सर्वेक्षण किया. इस दौरान पूरे अभियान की वीडियोग्राफी की गई. टीम ने दीवारों की बनावट से लेकर खंभों तक की वीडियोग्राफी की. रविवार को सुबह 8 बजे से एक बार फिर सर्वे का काम शुरू हो गया है. सर्वे के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मस्जिद परिसर के करीब एक किलोमीटर के दायरे में 1500 से अधिक पुलिस और पीएसी के जवानों की तैनाती की गई है.

विवादित गुंबद का भी हुआ सर्वे

सर्वे के दौरान मस्जिद की पश्चिमी दीवार के चौथे दरवाजे का ताला तोड़ा गया. साढ़े तीन फीट के दरवाजे का ताला खोला गया है. आज मंदिर के ऊपर और कमरों का सर्वे किया गया. इसके अलावा पहली बार मस्जिद के गुंबदों का भी सर्वे किया गया. इन गुंबदों को लेकर हमेशा विवाद रहा है और हिंदू पक्षकारों का कहना है कि ये गुंबद हिंदू मंदिरों के ढांचे के ऊपर बनाया गया है.

शनिवार को सर्वे का काम सुबह आठ बजे से दोपहर 12 बजे तक ही किया गया. इसमें सभी पक्षकार और उनके अधिवक्ता और सहायक मौजूद रहे. सरकार की तरफ से पक्षकार राज्य सरकार, जिलाधिकारी वाराणसी, पुलिस आयुक्त, काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी मौजूद रहे. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर की वीडियोग्राफी की गई.

पहले दिन के सर्वे में क्या मिला ?

ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में पहले दो तहखानों की बात कही जा रही थी. हालांकि वहां सर्वे टीम को चार तहखाने मिले, जिसकी वीडियोग्राफी की गई है. इसके अलावा यहां सुरंगनुमा पांचवां तहखाना भी मिला, जिसका सर्वे करने के लिए टीम कल (रविवार को) अंदर जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यहां मंदिर के शिखर की जगह मस्जिद का गुंबद रखे जाने के संकेत मिले हैं. वहीं तहखानों के अंदर त्रिशूल, स्वास्तिक, प्राचीन शिलाएं, खंडित मूर्तियां, और दिए रखने की जगह मिली है. इसके अलावा दीवारों पर नाग और स्वान की कलाकृति भी मिली है.

Also Read: ‘अगर बाबरी मस्जिद जैसा हमारे साथ हुआ तो मुसलमान खामोश नहीं बैठेगा’, ज्ञानवापी पर मौलाना का भड़काऊ बयान

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )