बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों की परेशानियां अब बढ़ने वाली हैं. दरअसल, गैंगेस्टर की विशेष अदालत ने पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी सहित सालों को वारंट जारी किया है. जिसके बाद सर्विलांस के माध्यम से मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और दो सालों को गिरफ्तारी करने के लिए टीम गठित कर दी गई है. खबर है पुलिस की टीमें जल्द ही ये गिरफ्तारियां तक लेंगी.
इस मामले में दर्ज हुआ था केस
जानकारी के मुताबिक, मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों के खिलाफ थाना दक्षिण टोला क्षेत्र के रैनी गांव में बने एफसीआई गोदाम की बाउंड्री वॉल बनाने के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ था, जिसमें गैंगेस्टर एक्ट के तहत माफिया इन सभी के खिलाफ मुकदमा जिला न्यायालय में चल रहा था.
मुख्तार अंसारी की पत्नी और सालों पर आरोप है कि उन्होंने अनुसूचित जाति के लोगों की जमीन डरा धमका कर अपने नाम करा लिया. जिसके बाद पुलिस ने अवैध कब्जे को मुक्त कराते हुए अफशा अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसी मामले में सराय लखंसी पुलिस के आवेदन पर गैंगस्टर की विशेष अदालत न्यायधीश रामराज ने अफशा अंसारी और गाजीपुर निवासी शाहिद रजा व अनवर शहजाद के विरुद्ध वारंट जारी किया है.
सर्विलांस के माध्यम से रखी जा रही नजर
अदालत से वारंट जारी होने के बाद मुख्तार अंसारी की पत्नी की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है. पुलिस अधीक्षक ने इस मामले में बताया कि गिरफ़्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है. सर्विलांस के माध्यम से नजर रखी जा रही है.