आने वाले समय में रिलीज होने वाली अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज का नाम आखिरकार बदल हो गया। बच्चन पांडे के बाद अक्षय कुमार की ये फिल्म 3 जून को रिलीज होने वाली है। जिसमे मानुषी भी डेब्यू कर रही हैं। पर, इस फिल्म के नाम को लेकर शुरुआत से ही करणी सेना फिल्म के नाम का विरोध कर रही थी। करणी सेना की एक जनहित याचिका के बाद यह कदम उठाया गया है। फिल्म के निर्माताओं, वाईआरएफ ने करणी सेना के अध्यक्ष को एक आधिकारिक पत्र लिखा है, जिसमें उन्हें इस बात की जानकारी दी है।
याचिका दायर होने के बाद लिया गया फैसला
जानकारी के मुताबिक, करणी सेना का प्रतिनिधित्व कर रहे अधिवक्ता राघवेंद्र मेहरोत्रा ने पृथ्वीराज के मेकर्स को कानूनी नोटिस भेजते हुए एक जनहित याचिका दायर की थी। इस याचिका में करणी सेना ने फिल्म के नाम में बदलाव करने की मांग करते हुए कहा था कि राजपूत समुदाय फिल्म के शीर्षक की वजह से आहत है। जिसके बाद कई बैठकें हुईं और आखिरकार 27 मई को, पृथ्वीराज निर्माताओं वाईआरएफ ने राजपूत समुदाय की भावना और मांग को ध्यान में रखते हुए, फिल्म का नाम पृथ्वीराज से सम्राट पृथ्वीराज में बदलने पर सहमति व्यक्त की।
लेटर लिखकर जारी किया गया बयान
यशराज फिल्म्स ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष को एक ऑफिशियल लेटर में लिखा है कि ‘पृथ्वीराज’ अब ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में बदल गया है। उन्होंने लिखा, ‘प्रिय महोदय, हम, यश राज फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड, 1970 के दशक में अपनी स्थापना के बाद से अग्रणी प्रोडक्शन हाउस और कई कंपनियों में से एक रहे हैं और भारत के सबसे बड़े फिल्म स्टूडियो में से एक के रूप में विकसित हो रहे हैं। हमने भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी फिल्मों में से कुछ को दिया है और एंटरटेनमेंट में 50 से अधिक सालों से है। हम सभी दर्शकों के एंटरटेनमेंट के लिए लगातार अच्छे कंटेट बनाते रहेंगे।
हम फिल्म के टाइटल के संबंध में आपकी शिकायत के बारे में हमें सचेत करने के आपकी कोशिश की ईमानदारी से सराहना करते हैं। आपको विश्वास दिलाते हैं कि हमने दिवंगत राजा और योद्धा, पृथ्वीराज चौहान के जरिए किसी भी व्यक्ति की भावनाओं को आहत करने या अनादर करने का इरादा नहीं किया है और न ही इसका इरादा है। हम इस फिल्म के जरिए उनकी बहादुरी, उपलब्धियों और हमारे देश के इतिहास में योगदान का जश्न मनाना चाहते हैं।’
‘हमारे बीच कई चर्चाओं के अनुसार और की गई शिकायत को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए, हम फिल्म का टायटल ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में बदल देंगे। हम आपसी समझौते की सराहना करते हैं। हम राजपूत करणी सेना और उसके सदस्यों को हमारे अच्छे इरादों को समझने के लिए धन्यवाद देते हैं। हम फिल्म की रिलीज के लिए और आपके लेटर में दिए गए आश्वासनों के लिए, स्थानीय और वैश्विक स्तर पर आपके पूर्ण समर्थन के लिए आभारी हैं।’
Also Read : ‘मेरे घर में 11 महीनों से गैर मर्द रह रहा है’, पत्नी निशा रावल पर करण मेहरा ने लगाए कई संगीन इल्जाम