Home Politics यूपीः भाजपा विधायक ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा- हमारी...

यूपीः भाजपा विधायक ने साधा अपनी ही सरकार पर निशाना, कहा- हमारी सरकार में भी हो रहा भ्रष्टाचार

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह ने जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान अपनी ही सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जितना भ्रष्टाचार पहले की सरकारों में था. उतना ही भ्रष्टाचार हमारी सरकार में भी हो रहा है. साथ ही सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस बात को मानने में मुझे कोई हिचक नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी भ्रष्ट हैं. मैं जब से विधायक हुआ हूं, तब से लगातार भ्रष्टाचार से लड़ रहा हूं और यह लड़ाई जारी रहेगी. बता दें कि इससे पहले भी भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह अपनी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके हैं. उन्होंने एससी-एसटी बिल आने के विरोध में लोगों के साथ सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी किया था.


Also Read: IPS सूर्य कुमार शुक्ला भाजपा में शामिल, बोले- पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसका निर्वाहन करूंगा


लोगों की परेशानी को लेकर धरने पर बैठूंगा

बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बैरिया मांझी मार्ग के जर्जर हो चुका है. जिससे कि लोग काफी परेशान हैं, कई बार शिकायत भी की गई. लेकिन कोई पहल नहीं की गई. भाजपा युवा मोर्चा के जिला मंत्री हरि जी सिंह के नेतृत्व में राघव सिंह के डेरा के सामने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने जाम लगा दिया. विधायक सुरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और जाम लगाने वालों से बात कर लोगों की परेशानी को देखते जाम से हटने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि यह लड़ाई आप लोगों की नहीं है, मैं स्वयं इसकी लड़ाई लड़ूंगा. मैं जनता के बीच घोषणा करता हूं कि 31 जनवरी के पूर्व यदि सड़क मरम्मत का कार्य शुरू नहीं हुआ तो 1 फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठूंगा. उनके आश्वासन पर ग्रामीण माने और करीब ढाई घंटे बाद जाम समाप्त हुआ.


Image result for राष्ट्रीय राजमार्ग 31 बैरिया मांझी मार्ग photo

Also Read: राजनीति में प्रियंका गाँधी की एंट्री, स्मृति बोलीं- अब तो साबित हो गया कि राहुल गाँधी फेल हैं


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


Secured By miniOrange