राजनीति में प्रियंका गाँधी की एंट्री, स्मृति बोलीं- अब तो साबित हो गया कि राहुल गाँधी फेल हैं

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने अपना बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभारी और पार्टी का महासचिव बनाया गया. वहीं गुलाम नबी आजाद से उत्तर प्रदेश का प्रभार छीन लिया गया. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर प्रियंका गाँधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया प्रदेश का प्रभार देखेंगे. ज्योतिरादित्य को पश्चिमी यूपी की कमान सौंपी गयी है.


प्रियंका गाँधी की राजनीति में एंट्री पर केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बड़ा हमला बोला है. स्मृति ने कहा अब तो यह साबित हो गया है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी की लीडरशिप फेल है. वो यूपी में चुनाव नहीं जीत सकते.


बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस के इस फैसले को पार्टी में वंशवाद बताया है. उन्होंने कहा यह इस पार्टी में एक ही परिवार के लोग आगे बढ़ सकते हैं. ये पार्टी खुद को इंडियन नेशनल कांग्रेस कहती है लेकिन आज यह साफ़ हो गया है कि ये पार्टी सिर्फ एक ही परिवार की पार्टी है. यह फैसला राहुल गाँधी का फेलियर दर्शाता है क्योंकि उन्हें बैशाखी की जरुरत पड़ रही है.


लोकसभा चुनाव लड़ने की भी संभावना


कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी को रायबरेली सीट से उतारा जा सकता है. अभी यहां से उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी चार बार से सांसद हैं. अस्वस्थता के चलते उन्होंने 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार नहीं किया था.


कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा: वोरा

कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा ने कहा, ”प्रियंका जी की नियुक्ति से लोगों में आशा का संचार होगा. लोग दमखम के साथ उत्तर प्रदेश में पूर्वी क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जगहों पर लड़ेंगे. उनके आने से कार्यकर्ताओं में जोश बढ़ेगा. राहुल गांधी ने जो कहा वो पूरा किया. प्रियंका की नियुक्ति इस बात का संकेत है कि आने वाला समय कांग्रेस के लिए अच्छा होगा.”


Also Read: Video: कल तक टूटे स्कूटर पर चलने वाले राम गोपाल यादव आज 2 करोड़ की गाड़ी पर कैसे चल रहे, कहाँ चोरी की है बताएं: सपा विधायक


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )