केंद्र सरकार की अग्निपथ भर्ती योजना (Agnipath Scheme) के विरोध में देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसकी आंच अब यूपी तक भी पहुंच गई है. आज सुबह से ही प्रदेश के कई जिलों में बवाल हो रहा है. बिहार में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने आक्रोश जताते हुए रेलवे को निशाना बनाया. इसी तरह यूपी के भी कई जिलों में ट्रेन फूकंने की कोशिश की गई तो कई जगह पुलिस पर पथराव हुआ. बिगड़ते हालात को देखते हुए यूपी में जीआरपी के जवानों की छुट्टियां 23 जून तक रद्द कर दी गई है. उन्हें फौरन ड्यूटी पर लौटने को कहा गया. बताया जा रहा है कि विशेष परिस्थितियों में एडीजी रेलवे अवकाश स्वीकृत करेंगें.
रद्द हुईं छुट्टियां
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर रेल प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिसके चलते दीन दयाल जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई. स्टेशन के अंदर आने जाने वालों रास्तों पर सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है. स्टेशन आने वाले सभी लोगों को चेकिंग के बाद इंट्री दी जा रही है. उधर छात्रों के विरोध और भारत बंद के आह्वान को देखते हुए जीआरपी में तैनात पुलिसकर्मियों और अफसरों की छुट्टियां रद्द कर दी गई है. 23 जून तक सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां तत्काल प्रभाव से कैंसिल कर दी गई है.
कई जिलों में हो रहा बवाल
बता दें कि, आज यूपी की सड़कों पर युवा उतरे हुए हैं. ये सभी केंद्र सरकार की स्कीम अग्निपथ के विरोध करने के लिए ये उपद्रव कर रहे हैं. बलिया में शुक्रवार तड़के ही युवा सड़कों पर उतर आए. प्रदर्शनकारी युवाओं ने रेलवे लाइन पर खड़ी ट्रेन की एक खाली बोगी में आग लगा दी. स्टेशन पर भी तोड़फोड़ करने के साथ जमकर पत्थरबाजी भी की. वहीं वाराणसी में भी स्टोशन पर ही बवाल काटा जा रहा है. इतना ही नहीं कई अन्य शहरों में भी युवा जमकर उपद्रव कर रहे हैं. यूपी पुलिस के जवान हर तरह से बवाल रोकने में लगे हुए हैं.
फिरोजाबाद में अग्निपथ योजना के विरोध में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बसों में तोड़फोड़ की गई. थाना मटसेना के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया गया. इससे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहनों की लाइन लग गई. वहीं चार रोडवेज बसों में तोड़फोड़ कर दी। करीब 20 मिनट तक एक्सप्रेसवे पर अराजक तत्वों ने जमकर हुड़दंग मचाया.