आज समाजवादी पार्टी के पूर्व संस्थापक मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन हो गया. दरअसल, उनके फेफड़ों में संक्रमण की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें मेदांता में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान ही आज उनका निघन हो गया. साधना गुप्ता के निधन के बाद उनका पार्थिव शरीर हवाई जहाज के जरिए लखनऊ ले जाया जा रहा है. बता दें कि साधना मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. वह प्रतीक यादव की मां और भाजपा नेता अर्पणा यादव की सास थीं.
कई बीमारियों की थीं शिकार
जानकारी के मुताबिक, साधना गुप्ता को शुगर सहित कई अन्य बीमारियां थीं. इसकी वजह से उन्हें मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें फेफड़े के संक्रमण की भी शिकायत थीं. इलाज के दौरान शनिवार सुबह साधना का निधन हो गया है. निधन के वक्त मुलायम सिंह यादव पत्नी साधना के साथ ही थे. खराब स्वास्थ्य के कारण मुलायम सिंह यादव भी उसी अस्पताल में भर्ती थे.
बता दें कि, साल 2003 में मुलायम सिंह की पहली पत्नी और अखिलेश यादव की मां मालती देवी का निधन हो गया था. इसके बाद 23 मई साल 2003 में मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता को अपनी पत्नी का दर्जा दिया था. साधना यादव सपा नेता 20 साल छोटी हैं. साधना के एक बेटे प्रतीक यादव हैं. प्रतीक की शादी अपर्णा यादव से हुई है. अपर्णा यादव बीजेपी नेत्री हैं. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से पहले ही अपर्णा यादव ने सपा को छोड़ बीजेपी का दामन थाम लिया था.
डिप्टी सीएम ने जताया शोक
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने साधना के निधन पर शोक जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ”पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता के निधन का दुखद समाचार मिला. प्रभू पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें. मुलायम सिंह और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दें.”
पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव जी की पत्नी श्रीमती साधना गुप्ता जी के निधन का दुखद समाचार मिला,प्रभू पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में जगह दे. आदरणीय श्री मुलायम सिंह जी और परिजनों को ये दुख सहन करने की क्षमता दे!
ॐ शांति शांति शांति— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 9, 2022
Also Read : अमरनाथ हादसा : गुफा के पास का मंजर देखकर सिहर जायेंगे आप, तेज पानी में बह गए दर्जनों टेंट