एक तरफ जहां यूपी के मुजफ्फरनगर जिले में में एक दलित युवक की बारात में बज रहे डीजे को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जबरन बंद करवाकर मारपीट की। वहीं, अलीगढ़ (Aligarh) में अनुसूचित जाति की 2 बहनों की एक साथ हो रही शादी में आई बारात पर मुस्लिम समुदाय के ही लोगों द्वारा अंडे फेंकने का मामला सामना आया है। आरोपियों ने दूल्हे और बग्गी पर भी जमकर अंडे फेंके। पूरा मामला टप्पल क्षेत्र के नूरपुर गांव का है। मामले में लड़की पक्ष की ओर से अंसार, शाहरुख, अमजद और सऊआ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। घटना गुरुवार देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नूरपुर गांव के राजू उर्फ राजवीर के भाई धर्म सिंह पुत्र मिहिलाल की 2 बेटियों की शादी एक ही मंड़प में होनी थी। बड़ी बेटी बबीता की बारात दनकौर के गांव अच्छेजा से और छोटी बेटी नीलम की बारात दनकौर के गांव खेरली भाव से आई। देर रात बारात चढ़ी। एक बारात तो आगे निकल गई, दूसरी बारात नूरपुर अटारी रोड पर रह गई थी।
#अलीगढ़ #टप्पल के गांव #नूरपुर में #हिन्दू बेटियों की बारात पर #मुस्लिम बस्ती में फेंके गए अंडे की घटना से पीड़ित शिकायतकर्ता ने क्या कहा खुद ही सुन लीजिए। @SatishGautamBJP @anooppradhanbjp @rishipalsingh05 @aligarhpolice @myogiadityanath @ pic.twitter.com/1dIQhU0LnI
— Keshavmalan (@Keshavmalan93) July 9, 2022
आरोप है कि बारात जैसे ही गांव के फतेह मोहम्मद के घर के पास पहुंची, उससे पहले ही ऊपर छत से कुछ लोगों ने दूल्हे की बग्गी पर अंडे फेंकने शुरू कर दिए। अचानक अंडों फेंकने से बारातियों में भगदड़ मच गई। अंडे फेंकने का विरोध करने पर बारातियों से अभद्रता की गई। जिसके बाद गांव के ही निवासी राजवीर सिंह ने इसकी सूचना पुलिसको दे दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस फोर्स ने कुछ घरों की तलाशी ली, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। इसके बाद पुलिस की देखरेख में बारात दुल्हनों के घर तक पहुंची। थाना प्रभारी प्रमेन्द्र कुमार ने बताया कि बारातियों पर अंडे फेंकने की घटना हुई, जिसकी तहरीर प्राप्त हुई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी गई है।