मोहम्मद जुबैर की बढ़ीं मुश्किलें, सीतापुर के बाद अब यूपी के लखीमपुर में जारी हुआ वारंट

ऑल्ट न्यूज (Alt News) के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर (Muhammed Zubair) को सीतापुर (Sitapur) में दर्ज एक मामले में सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने के बाद लखीमपुर (Lakhimpur) पुलिस ने एक अन्य मामले में वारंट तामील कराया है. जुबैर के खिलाफ यह वारंट दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में 2021 में दर्ज प्राथमिकी से संबंधित है. जुबैर को इस मामले में 11 जुलाई को अदालत में पेश होने को कहा गया है.

अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) मोहम्मदी की अदालत ने मोहम्मद जुबैर के खिलाफ वारंट बी जारी किया था, जिसे शुक्रवार को खीरी पुलिस ने तामील करा दिया. वहीं, मोहम्मदी थाना प्रभारी अंबर सिंह ने कहा, “मोहम्मद जुबैर के खिलाफ एक निजी समाचार चैनल के रिपोर्टर आशीष कटियार ने 25 नवंबर, 2021 को खीरी अदालत के आदेश से मामला दर्ज कराया था.”

उन्होंने कहा कि अपनी शिकायत में कटियार ने जुबैर पर चैनल के बारे में ट्वीट कर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया था. अंबर सिंह ने कहा, “शुक्रवार को खीरी पुलिस सीतापुर पहुंची और मोहम्मदी एसीजेएम की अदालत द्वारा जारी वारंट सीतापुर जिला जेल अधिकारियों को सौंप दिया जहां जुबैर बंद है.”

लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने बताया कि कोर्ट की ओर से वारंट जारी करने के बाद मोहम्मदी पुलिस ने जुबैर के सीतापुर जेल में होने के कारण वहां पहुंचकर वारंट की तामील कराई है. अब जुबैर को अदालत में पेश करने की जिम्मेदारी जेल अधिकारियों की है.

27 जून को दिल्ली पुलिस ने किया था गिरफ्तार
इससे पहले मोहम्मद जुबैर को 2018 में एक ट्वीट के जरिए धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में 27 जून को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में सीतापुर पुलिस ने जून 2022 में दर्ज एक मामले के अंतर्गत जुबैर को गिरफ्तार किया था. धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर ठेस पहुंचाने के आरोप में जुबैर के खिलाफ आईपीसी की धारा 295(ए) और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत यह मामला दर्ज किया गया.

यह एफआईआर राष्ट्रीय हिंदू शेर सेना के सीतापुर जिला प्रमुख भगवान शरण ने दर्ज कराई थी. हालांकि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को जुबैर को पांच दिन की अंतरिम जमानत दे दी थी.

Also Read: ‘मैं इकरार कुरैशी पक्का मुसलमान हूं, बच्चों का खतना और धर्मांतरण नहीं कराओगी तो सबको काटकर फेंक दूंगा’, आगरा में लव जिहाद का शिकार बनी रचना सोलंकी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )