उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) से समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क (MP Shafiqur Rahman Barq) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘भगवान का अवतार’ बताए जाने के राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) के कदम को अपना रुतबा बढ़ाने का प्रयास करार दिया है।
सपा सांसद बर्क ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान गुलाब देवी द्वारा मोदी को भगवान का अवतार बताए जाने से जुड़े एक सवाल पर कहा कि उन्हें इस्तीफा देकर प्रधानमंत्री की पूजा-अर्चना शुरू कर देनी चाहिए। उन्होंने अपना रुतबा बढ़ाने के लिए यह बात कही है।
दरअसल, प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान का अवतार बताया। उन्होंने कहा कि भगवान ने उन्हें अपने प्रतिनिधि के रूप में भेजा है। वो चाहे, तो जब तक जीवन हैं, वह प्रधानमंत्री बने रहेंगे। मोदी एक अवतार के रूप में हैं। यह एक असाधारण प्रतिभा हैं। इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अगर वो चाहे, तो जब तक उनका जीवन हैं, वह प्रधानमंत्री रहेंगे। यह अटकवादियों से प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नहीं हैं, और ना कोई और दूसरे व्यक्ति आने वाले हैं।
गुलाब देवी ने कहा कि वह ऐसे असाधारण व्यक्तित्व हैं। मैं कहती हूं, कि वह अवतार हैं। भगवान ने उन्हें अपने प्रतिनिधित्व के रूप में भेजा है। वह जब जो चाहे करा देते हैं। वह चाहते हैं, तो घंटा बजवा देते हैं, वह चाहते हैं तो मजीरा बजवा देते हैं। कुछ भी करा लेते हैं। उनकी जो बात हैं, जो शब्द निकलते हैं, पूरा हिंदुस्तान उन्हें मानता है। इससे बड़ी ओर क्या बात हो सकती है।यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )