बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत अपनी हरकतों की चर्चा में रहती है। अक्सर उन्हें बॉयफ्रेंड आदिल के साथ में देखा जाता है। हाल ही में शर्लिन चोपड़ा के साथ राखी की लड़ाई चल रही है। दोनों एक्ट्रेस एक दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहीं हैं। अभी हाल ही में यह बात सामने आई थी कि राखी सावंत के बॉयफ्रेंड ने उन पर हाथ उठाया है। जिसके बाद राखी ने काफी बवाल भी काटा था। इसी बीच बीती रात राखी सावंत को अपने बॉयफ्रेंड आदिल के साथ एक इवेंट में देखा गया। जहां उन्होंने मीडिया से यह साफ तौर पर कहा कि आदिल सिर्फ उनका है।
ग्लैमरस अंदाज में दिखी राखी
जानकारी के मुताबिक, बीती रात राखी सावंत और आदिल दुर्रानी एक इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान राखी बेहद ग्लैमरस लग रही थीं। राखी ब्लैक कलर के ब्रालैट, ब्लैक मिनी स्कर्ट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं और उन्होंने सिल्वर हाई हील्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं, आदिल भी रेड जैकेट और ब्लू जींस में बढ़िया लग रहे थे। इस दौरान दोनों ने पैपराजी के सामने जमकर पोज दिए और राखी सावंत सबके सामने कहती नजर आईं कि आदिल को कोई मुझसे नहीं छीन सकता।
Boyfriend Adil के साथ PVR पहुंची Rakhi Sawant !#RakhiSawant #AdilKhan #RiteshSingh
Watch : https://t.co/EgVCu9h0T8 pic.twitter.com/MycpyyEoDm
— India Trending News (@IndiaTrendingN2) November 13, 2022
राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अरे हम कब कह रहे हैं कि आदिल हमारा है, तुम्हारा है और तुम्हारा ही रहेगा और शर्लिन का भी नहीं बनेगा।’ वहीं, एक अन्य ने लिखा, ‘ईस्ट और वेस्ट राखी इज द बेस्ट।’ इसी तरह के कई कमेंट लोग इस वीडियो पर कर रहे हैं।
शर्लिन के साथ जुबानी जंग कर रहीं राखी
इन दिनों राखी और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा के बीच चल रही जुबानी जंग काफी चर्चा में है। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर अलग-अलग आरोप लगाती नजर आ रही हैं। वहीं राखी ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ FIR तक दर्ज करा दी है, लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया खबर वायरल हो रही है की राखी के ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान ने एक्ट्रेस की पिटाई की है। इसके बाद एक्ट्रेस ने ब्वॉयफ्रेंड के खिलाफ पुलिस ने स्टेशन में FIR दर्ज कराई है। हालांकि इन खबरों को राखी ने सिरे से खारिज किया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )