टेक्नोलॉजी के जमाने में हर कोई अपने मोबाइल पर निर्भर है. ऐसे में साइबर फ्रॉड भी लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए तैयार रहते हैं. दरअसल, गूगल प्ले स्टोर पर हजारों की संख्या में एप्स मौजूद हैं. उनमें से कई एप आपकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. ऐसे में गूगल अक्सर चेक करके इस तरह के एप्स को हटा देता है. दरअसल, एक साइबर सिक्योरिटी फर्म ने गूगल प्ले स्टोर पर कुछ ऐसे ऐप्स की पहचान की है, जो मैलवेयर इंफ्टेड हैं. ऐसे में अगर ये ऐप्स आपके फोन में हों तो तुरंत डिलीट कर दें. आइये आपको इन एप्स के बारे में…..
साइबर रिसर्च की टीम ने किया खुलासा
जानकारी के मुताबिक, Dr Web साइबर रिसर्च की टीम ने कुछ खतरनाक ऐप्स की पहचान की है. इन ऐप्स में Tubebox, Bluetooth device auto-connect, Bluetooth & Wi-Fi & USB driver, Volume, Music Equalizer और Fast Cleaner & Cooling Master के नाम शामिल हैं. इनमें से कुछ ऐप्स को लाखों बार डाउनलोड किया जा चुका है.
इन ऐप्स के नाम से ही समझा जा सकता है कि ये फास्ट वायरलेस कनेक्टिविटी, फोन में फास्ट स्पीड, ओवरहीटिंग कंट्रोल जैसी सर्विसेज ऑफर करते हैं. इनमें से Tubebox यूजर्स को पैसे कमाने का मौका भी देता है. इसमें यूजर्स को तब पैसा मिलता है जब वे ऐप पर वीडियो ads देखते हैं. इस अकेले ऐप को ही लाखों यूजर्स ने डाउनलोड किया हुआ है.