अलीगढ़ में दारोगा निकला बदमाशों का मुखबिर, पुलिस रेड की दे रहा था जानकारी, ऑडियो वायरल होने पर SSP ने की बड़ी कार्रवाई

यूपी के अलीगढ़ जिले में चरस माफिया के दारोगा का दोस्त का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, ऑडियो में ये बात सामने आ रही है कि कैसे पुलिस रेड से पहले ही दारोगा माफिया को बता देता था कि माल हटा लो. इस टिप के सहारे माफिया पुलिस से बचता आ रहा था. पर अब इसका पर्दाफाश हो गया है. SSP कलानिधि नैथानी ने मामले की जांच CO थर्ड शिव प्रताप सिंह को सौंपी है. वायरल ऑडियो की जांच के साथ ही वह चौकी इंचार्ज से भी पूछताछ कर रहे हैं.

दारोगा ने दिखाई माफिया से दबंगई

जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल इस ऑडियो के दूसरी तरफ जिसकी आवाज सुनाई पड़ रही है. वो एक कबाड़ दुकान संचालक बताया जा रहा है. अलीगढ़ और उसके आस-पास एरिया में ड्रग सप्लाई का उसका बड़ा कारोबार है. NDPS एक्ट के तहत वो जेल भी जा चुका है. इतना ही नहीं वो चरस और गांजा का धंधा करता है. नेपाल बॉर्डर से वाया बरेली चरस और गांजा अलीगढ़ में उस तक पहुंचती है. पुलिस उसी के ठिकाने पर छापा मारने की तैयारी में थी कि मगर उससे पहले दरोगा ने माफिया को टिप दे दी. आईये आपको भी बताते हैं कि ऑडियो में क्या बात हुई.

दरोगा -हैलो
माफिया -हां, दरोगा जी
दरोगा – रेड पड़ने वाली है…
माफिया – अरे, एकआद, कल.. वल का टाइम तो दिला दो
दरोगा – अरे भईया… टीम ही आ रही है आज
माफिया – अच्छा
दरोगा – तुरंत गायब करा दो सब अपना, बंद कर दें
माफिया – अच्छा
दरोगा – सबकी कट जाएगी, एक भी न बचेगी
माफिया – तुम्हारी वाले बताए
दरोगा – हां, इंस्पेक्टर साहब बताए हैं
माफिया – तुरंत लॉक कर दो, जैसे भी हो सके

एसएसपी ने किया दारोगा को लाइन हाजिर

खबरों की मानें तो इस ऑडियो के सामने आने के बाद पुलिस की आतंरिक जांच शुरू कर दी है. वॉयस को पहचानने के दौरान विभाग के ही लोग इन दरोगा तक पहुंचे. इसके बाद उनकी कॉल डिटेल निकाली गई. बस यहां से सबूत भी अधिकारियों के हाथ में आ गए. सामने आया कि लंबे समय से दरोगा ड्रग माफिया से दोस्ती निभा रहे थे. ये जांच रिपोर्ट SSP कलानिधि नैथानी तक पहुंची. उन्होंने चौकी इंचार्ज रामब्रेश सिंह को लाइन हाजिर किया है.

Also Read : बागपत में चेतावनी के बाद भी नहीं सुधर रहे पुलिसवाले, SP ने 2 SHO समेत तीन को किया लाइन हाजिर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )