लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के ठीक पहले उत्तर प्रदेश बड़ी खबर आ रही है. यहां चार आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है. बता दें कि चुनाव आयोग आज शाम 5 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाई है. माना जा रहा कि प्रेस कांफेंस में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव 2019 के लिए तारीखों की घोषणा हो सकती है.
डीजीपी मुख्यालय से जारी आदेश के मुताबिक़ एक डीआईजी समेत तीन एसपी का तबादला हुआ है. दिनेश चंद्र दुवे पुलिस उपमहानिरीक्षक/ सहायक पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मुख्यालय लखनऊ को पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाकर भेजा गया है. पुलिस अधीक्षक तकनीकी सेवाएं लखनऊ सलमान ताज पाटिल को पुलिस अक्षीक्षक सोनभद्र बनाया गया है.
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक राठौर किरीट के हरिभाई को पुलिस अधीक्षक देवरिया बनाया गया है. वहीं, देवरिया के पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार को 15वीं वाहिनी पीएसी आगरा में सेनानायक के पद पर भेजा गया है इन सभी अधिकारीयों को फैक्स भेजकर तत्काल ज्वाइन करने के आदेश दिए गए हैं.
Also Read: लखनऊ पुलिस ने व्यापारी के घर में डाली डकैती, 2 दरोगा सस्पेंड, 5 अन्य पर केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )


















































