उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जनपद (Prayagraj) के उमेश पाल हत्याकांड (Umesh Pal Murder Case) के आरोपियों में शामिल सदाकत खान (Sadaqat Khan) की वजह से समाजवादी पार्टी अब सवालों के कटघरे में आकर खड़ी हो गई है। सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स सपा चीफ अखिलेश यादव से हाथ मिलाता नजर आ रहा है। इस युवक का नाम सदाकत खान बताया जा रहा है। सदाकत को उमेश पाल हत्याकांड में सोमवार को प्रयागराज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा के अनुसार, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के मुस्लिम होटल में सदाकत का रूप हैं, जिसमें उमेश पाल की हत्या की पूरी प्लानिंग की गई। फिलहाल, सदाकत खान के साथ अखिलेश यादव की फोटो सामने आने के बाद अभी तक समाजवादी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इससे पहले पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में शूटरों की गाड़ी चलाने वाले अतीक अहमद के बेटे के ड्राइवर अरबाज को मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है।
साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद के इशारे पर उमेश पाल हत्याकांड की पूरी साजिश रची गई और शूटरों ने इसे अंजाम दिया। जेल में मिलने पहुंचे शख्स से अतीक ने दो लोगों के डिटेल्स बताए थे और उन्हें इस साजिश में शामिल होने को कहा था। अतीक ने उस आरोपी को बरेली जेल में बंद अपने भाई अशरफ से भी मिलने को कहा था। अशरफ से मुलाकात के बाद ही शूटरों का नाम और पूरी साजिश तय हुई थी।
ये पूरा खुलासा गिरफ्तार सदाकत से एसटीएफ की पूछताछ में हुआ है। एलएलबी स्टूडेंट सदाकत समाजवादी पार्टी का करीबी निकला है। यही नहीं, वह अतीक अहमद के परिवार का भी करीबी था पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ अतीक अहमद के बेटे अली अतीक अहमद के साथ भी सदाकत की फोटो सोशल मीडिया पर आई सामने। इस मामले में पुलिस ने 7 आऱोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है।
सूत्रों के मुताबिक, अतीक अहमद के बेटे असद समेत तमाम शूटर्स पर पुलिस ने 50-50 हजार का इनाम घोषित किया है। उमेश पाल की हत्या के वक्त बम फेंकता हुआ बदमाश गुड्डू मुस्लिम था। गुड्डू मुस्लिम भी अतीक गैंग का मेंबर है। वो लखनऊ में हत्या समेत कुछ मामलों में आरोपी रहा है। बिहार पुलिस ने भी गुड्डू मुस्लिम को पकड़ा था। उमेश हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को प्रयागराज पुलिस ने सोमवार को मुठभेड़ में मार गिराया था। बाकी हत्यारों को पकड़ने के लिए पुलिस की 10 टीमें एसटीएफ के साथ मिलकर छापेमारी कर रही हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )