इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के 16वें सीजन का आगाज शुक्रवार यानी आज से होने जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसके बाद शाम 7:30 बजे से डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच भिड़ंत होगी।
साल 2018 के बाद यह पहली आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी होगी। 2019 में आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी रद्द हो गई थी। 14 फरवरी को पुलवामा में हुए हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों के परिजनों को ओपनिंग सेरेमनी में खर्च किया जाने वाला पैसा दिया गया था। इसके अगले तीन साल तक कोरोना की वजह से टूर्नामेंट में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हुई।
अब तीन सला बाद टूर्नामेंट होम और अवे फॉर्मेट में खेला जाएगा। यानी कि टीमें सात लीग मैच अपने घरेलू ग्राउंड पर और बाकी लीग मैच विपक्षी टीम के घरेलू ग्राउंड पर खेलेंगी। बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स टीम टूर्नामेंट की सबसे सफल टीमों में से एक है।
चेन्नई सुपर किंग्स ने टूर्नामेंट में मुंबई के बाद सबसे ज्यादा 4 खिताब जीते हैं। 13 में से 11 सीजन में टीम प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल भी खेला। पिछले सीजन के 14 में से टीम 4 ही मैच जीत सकी थी। इस कारण उन्हें 9वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था।
जानकारी के मुताबिक, टीम के 4 विदेशी प्लेयर्स बेन स्टोक्स, मोईन अली, डेवोन कॉन्वे, मिचेल सैंटनर और ड्वेन प्रीटोरियम में से हो सकते हैं। महीश तीक्षणा शुरुआती मैचों के लिए अवेलेबल नहीं हैं। इनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर और शिवम दुबे जैसे भारतीय प्लेयर्स भी टीम को मजबूती दे रहे हैं।