उत्तर प्रदेश के आगरा (Agra) जनपद के बरहन थाना क्षेत्र के गांव तिहेया में रविवार की रात थाने में तैनात दारोगा (Sub Inspector) को ग्रामीणों ने आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। इसके बाद दारोगा को खंभे से बांधकर पीटा। ग्रामीणों ने बताया कि दारोगा घर में कूदकर एक युवती के साथ छेड़छाड़ कर रहा था। वहीं, मारपीट और हंगामे का वीडियो वायरल होने के बाद दारोगा पर गाज गिरी है।
पुलिस कमिश्नर ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। ग्रामीणों के मुताबिक, करीब 11 बजे बरहन थाने में तैनात दारोगा संदीप कुमार तिहेया गांव के एक रहने वाले के घर में नशे की हालत में पहुंचा और वहां एक युवती के प्रति आकर्षण दिखाने लगा। इस दौरान दारोगा ने युवती के कपड़े फाड़ दिए।
यूपी: आगरा में ग्रामीणों ने दारोगा को खंबे से बांधकर बुरी तरह पीटा, युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला दारोगा, युवती के घर में घुसा दारोगा रंगे हाथों पकड़ा गया, दरोगा संदीप को ग्रामीणों ने जमकर पीटा, जिले के बरहन थाना क्षेत्र का मामला।#Agra #UttarPradesh pic.twitter.com/kTo5sUHLcP
— iMayankofficial 🇮🇳 (@imayankindian) September 18, 2023
वहीं, जब लड़की ने चिल्लाना शुरू किया तो उसके परिजन उठ गए। इस दौरान नग्न दारोगा की हरकतों को देखकर उन्होंने उसे बंद कर लिया। साथ ही मौके पर मौजूद लोगों ने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। इस बीच किसी ने इसका वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।
उधर, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और दारोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस कमिश्नर डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। साथ ही दारोगा के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।