उत्तर प्रदेश के बरेली (Bareilly) जनपद के भुता थाना क्षेत्र में केसपुर गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर (Shiv Temple) में मुस्लिम समुदाय की 2 महिलाओं ने फरीदपुर में मजार पर रहने वाले मौलाना के उकसाने पर नमाज (Namaz) पढ़नी शुरू कर दी। इसका वीडियो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। वहीं, हरकत में आई पुलिस ने आरोपी मां-बेटी के साथ ही मौलाना को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
वीडियो वायरल होने पर आक्रोशित हिंदू संगठन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भुता के केसरपुर गांव में मिश्रित आबादी है। दो पक्षों में कई बार धार्मिक उन्माद को लेकर खून-खराबा हो चुका है। गांव में ही प्राचीन शिव मंदिर है। शनिवार को तमाम लोग मंदिर परिसर में बैठे थे। इसी दौरान केसरपुर गांव के जाकिर हुसैन की बीवी सजीना और बेटी सबीना मंदिर परिसर में पहुंचीं और वहां नमाज पढ़नी शुरू कर दी।
बरेली में "मुस्लिम महिला" ने “शिव मंदिर” में नमाज पढ़ कर मंदिर की 'पवित्रता' नष्ट की।
इस्लाम में “महिला” मस्जिद नहीं जा सकती, पर वह मंदिर की पवित्रता नष्ट कर सकती है, सब चुप भी रहेंगे।
अगर कोई हिन्दू जाकर “मस्जिद” में हनुमान चालीसा पढ़ देता, इस्लाम खतरे में सहित ना जाने क्या… pic.twitter.com/dI6KJx8a9K
— Sudhir Mishra 🇮🇳 (@Sudhir_mish) September 17, 2023
इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने इसका विरोध जताते हुए उन्हें मंदिर परिसर से निकालने की कोशिश की, लेकिन मां-बेटी नमाज पढ़ने पर अड़ गईं। इसके बाद लोगों ने नमाज पढ़ने का उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। उधर, वीडियो देख भड़के हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री और डीजीपी को ट्वीट कर दोनों महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इसके बाद इंस्पेक्टर राजेश कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पड़ोस के सैदपुर गांव की मजार पर रहने वाले चमन शाम और केसरपुर गांव के जाकिर हुसैन की बीवी सजीना और बेटी सबीना को हिरासत में ले लिया। वहीं, केसरपुर के प्रधान प्रेम सिंह ने मां-बेटी और मजार पर रहने वाले मौलाना चमन शाह के खिलाफ धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। साथ ही आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )