Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी रुचि वीरा और रामपुर से मोहिबुल्लाह नदवी ने किया नामाकंन

उत्तर प्रदेश की रामपुर और मुरादाबाद सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। रामपुर सीट से मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी (Maulana Muhibullah Nadvi) और मुरादाबाद सीट रुचि वीरा (Ruchi Vira) को सपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है।

दरअसल, कई दिनों से सभी की निगाहें रामपुर और मुरादाबाद में सपा प्रत्याशियों पर लगी हुई थीं। रामपुर सीट पर आजम खान चाहते थे कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ें। इसके लेकर रविवार की रात एक पत्र भी मीडिया में सार्वजनिक किया हो गया था। इसके बाद तेज प्रताप यादव के नाम की चर्चा शुरू हो गई।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पीलीभीत से BJP प्रत्याशी जितिन प्रसाद ने दाखिल किया नामांकन, मंत्री समेत कई नेता रहे मौजूद

बुधवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन था। ऐसे में सपा के प्रदेश प्रभारी रामपुर पहुंचे। उन्होंने सपा के कई पदाधिकारियों के साथ मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी के परिजनों से बातचीत की। इसके बाद रामपुर लोकसभा सीट से स्वार क्षेत्र के रजा नगर निवासी व दिल्ली पार्लियामेंट स्ट्रीट की जामा मस्जिद के इमाम को टिकट देने पर सहमति बन गई।

उधर, सोमवार को मुरादाबाद सीट से सपा के प्रत्याशी के तौर पर डॉ. एसटी हसन ने नामांकन करवा दिया था। इस बीच चर्चा शुरू हो गई कि उनका टिकट कटने वाला है। बुधवार दोपहर तक इस पर पार्टी का कोई भी पदाधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नहीं था।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: सपा ने रामपुर सीट से प्रत्याशी का किया ऐलान, दिल्ली जामा मस्जिद के इमाम को टिकट

दोपहर बाद मुरादाबाद पहुंची रुचि वीरा ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन करने के बाद उन्होंने कहा कि वह सपा की अधिकृत प्रत्याशी हैं। इस संबंध में सवाल पूछने पर डॉ. हसन ने कहा कि उन्हें बी फॉर्म मिल गया है। टिकट काटे जाने की पार्टी की तरफ से अधिकृत जानकारी नहीं दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )