Hathras Stampede: यूपी के हाथरस (Hathras) में मंगलवार को एक सत्संग के दौरान हुए हादसे में 121 लोगों के मारे जाने की खबर है. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने हादसे के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के आदेश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचकर मुआयना किया है, साथ ही अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना. भोले बाबा (Bhole Baba) का असल नाम सूरज पाल सिंह जाटव (Suraj Pal Singh Jatav) है. यूपी के एटा जिला निवासी भोले बाबा अपने सत्संग के अलावा अजब-गजब अंदाज के चलते भी सुर्खियों में रहते हैं.
जानिए कौन हैं भोले बाबा
भोले बाबा और नारायण साकार का नाम पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत है. बाबा सत्संग सुनने के लिए पड़ोसी प्रदेशों से भी लोग आते हैं और लाखों की संख्या में उनके अनुयायी हैं. भोले बाबा के नाम से प्रसिद्ध संत का असली नाम सूरजपाल है और उन्हें लोग हरि भोले बाबा के नाम से जानते हैं. भोले बाबा कासगंज के पटियाली गांव के रहने वाले हैं और वहीं पर उन्होंने अपना एक आश्रम बनाया हुआ है.
जानकारी के मुताबिक बाबा यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे, लेकिन 18 साल की नौकरी के बाद वीआरएस ले लिया. इसके बाद वे अपने गांव में ही झोपड़ी बनाकर रहते हैं और उत्तर प्रदेश के अलावा आसपास के राज्यों में घूम कर लोगों को भगवान की भक्ति का पाठ पढ़ाते हैं. बाबा बचपन में वह अपने पिता के साथ खेती बाड़ी का काम करते थे. जवान हुए तो पुलिस में भर्ती हो गए. उनकी पोस्टिंग राज्य के दर्जन भर थानों के अलावा इंटेलिजेंस यूनिट में रही है.
विश्व हरि भोले बाबा को अनुयायी भोले बाबा के नाम से पुकारते हैं. इनका विवादों से पुराना नाता रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कासगंज जिले के पटियाली स्थित बहादुर नगर के रहने वाले साकार विश्व हरि भोले बाबा ने 17 साल पहले पुलिस विभाग से नौकरी छोड़कर सत्संग शुरू किया था. भोले बाबा के अनुयायी उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश में बड़ी संख्या में हैं.
भोले बाबा अपनी पत्नी के साथ आसन पर बैठकर प्रवचन देते हैं. वह अधिकतर सफेद रंग का सूट पैंट पहने होते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जहां भी भोले बाबा का सत्संग होता है वहां उनके अनुयायी ही पूरी व्यवस्था संभालते हैं.
Also Read: हाथरस हादसे की सूचना मिलते ही एक्शन में आए योगी, देर शाम तक चलती रही हाईलेवल मीटिंग
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )