उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को जान से मारने की धमकी देने वाले सैफ अन्नू उर्फ रियाजुल अंसारी (Riyajul Ansari) ने अब सोशल मीडिया पर माफी मांगते हुए कहा, ‘हम दिल से माफी मांगते हैं, प्लीज माफ कर दीजिए।’ सैफ ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए कान पकड़कर माफी मांगी और लोगों को आश्वासन दिया कि वह भविष्य में ऐसी गलती कभी नहीं करेगा।
धमकी देने के बाद सोशल मीडिया पर माफी
सैफ का यह माफीनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। गोरखपुर जिले के पिपराइच कस्बे के वार्ड नंबर 12 में सैफ का पुराना घर है और फिलहाल वह मुंबई के बेंगनबाड़ी इलाके में रहता है। धमकी वाले कमेंट के बाद सक्रिय हुई गोरखपुर पुलिस ने पिपराइच में सैफ के मामा से पूछताछ की और मुंबई में उसके ठिकाने और मोबाइल नंबर के बारे में जानकारी जुटाई।
गोरखपुर पुलिस ने सैफ की लोकेशन और मोबाइल नंबर मुंबई पुलिस को भेज दिए हैं, जिसके आधार पर अब मुंबई पुलिस आरोपी सैफ पर कार्रवाई करेगी।
फातिमा खान के पोस्ट पर दिया था धमकी भरा कमेंट
मुंबई की फातिमा खान ने सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ को मारने की धमकी दी थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने फातिमा को रविवार को हिरासत में लिया। इसी पोस्ट पर सैफ ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘मैं भी मारूंगा योगी को।’
Also Read: कानपुर: नर्सिंग छात्रा को बंधक बनाकर अस्पताल संचालक इम्तियाज ने किया रेप, जान से मारने की दी धमकी
इस कमेंट का स्क्रीनशॉट लेकर ‘वॉयस ऑफ हिंदूज’ नामक अकाउंट ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोरखपुर पुलिस और एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई समेत अन्य अधिकारियों को टैग कर कार्रवाई की मांग की। गोरखपुर पुलिस ने इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है।