Sambhal Violence: 4 लोगों की मौत, 5 दिन बाहरी लोगों के आने पर रोक, सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर हिंसा भड़काने का आरोप

उत्तर प्रदेश के संभल (Sambhal) में जामा मस्जिद के सर्वे (Jama Masjid Survey) के दौरान रविवार को भड़की हिंसा (Violence) में चार युवकों की मौत हो गई। हिंसा में सीओ अनुज चौधरी और एसपी के पीआरओ समेत 22 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने 21 लोगों को गिरफ्तार किया है और हिंसा भड़काने के आरोप में सात एफआईआर दर्ज की गई हैं।

सांसद और विधायक के बेटे पर एफआईआर

पुलिस ने संभल के सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक नवाब इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की है। हिंसा के बाद पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसे हालात हैं। डीएम राजेंद्र पैंसिया ने एक दिसंबर तक संभल जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी है।

Also Read: मेरठ: युवती से छेड़छाड़ पर सांप्रदायिक बवाल, फायरिंग और धारदार हथियार से हमला

इंटरनेट बंद और स्कूलों में अवकाश

24 घंटे के लिए संभल तहसील में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। सोमवार को जिले के सभी स्कूल बंद रखे गए। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मृतकों के परिजनों का आरोप

मृतकों के परिजनों का दावा है कि उनकी मौत पुलिस की गोली से हुई है। हालांकि, कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में किसी की मौत नहीं हुई। हमलावरों की फायरिंग में ही युवकों की जान गई है।

कैसे भड़की हिंसा?

रविवार सुबह 6:30 बजे डीएम-एसपी के नेतृत्व में एक टीम जामा मस्जिद का सर्वे करने पहुंची। इसे देखकर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। कुछ ही देर में करीब दो से तीन हजार लोग जामा मस्जिद के बाहर इकट्ठा हो गए।

Also Read: वाराणसी: चोरी के आरोपी ने सिपाही को बाइक के सामने धकेला, टक्कर से पैर हुआ फ्रैक्चर

भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। छतों से भी पत्थर फेंके गए, और पुलिस को पीछे हटना पड़ा। स्थिति काबू से बाहर होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा।

स्थिति पर प्रशासन की निगरानी

हिंसा के बाद पुलिस और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूरे शहर में सुरक्षा बल तैनात कर दिया है। अभी माहौल तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में बताया जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )