Mahakumbh 2025: अखाड़ों और कल्पवासियों के लिए राशन की विशेष व्यवस्था, नाममात्र कीमत पर मिलेगा आटा और चावल

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने महाकुम्भ 2025 के लिए अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए राशन की विशेष व्यवस्था की है। इस बार महाकुम्भ में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में इन समूहों को नाममात्र कीमत पर खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर, महाकुम्भ के दौरान अखाड़ों, संस्थाओं और कल्पवासियों को मात्र ₹5 प्रति किलो की दर से आटा और ₹6 प्रति किलो की दर से चावल दिया जाएगा। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों की व्यवस्था की गई है।

चीनी ₹18 प्रति किलो, विशेष खाद्यान्न आपूर्ति

महाकुम्भ में श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं। इस बार श्रद्धालुओं के लिए विशेष खाद्यान्न भंडार खोला गया है। इन राशन की दुकानों पर कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसके अलावा, कल्पवासियों को ₹18 प्रति किलो की दर से चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। अखाड़ों और संस्थाओं के लिए 800 परमिट की व्यवस्था की गई है।

भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्शन और रिफिल की सुविधा

राशन वितरण के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने भोजन पकाने के लिए गैस कनेक्शन की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। महाकुम्भ के दौरान सभी 25 सेक्टरों में एजेंसियां नियुक्त की गई हैं, जो कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नए गैस कनेक्शन प्रदान करेंगी। इसके साथ ही, उन्हें गैस सिलेंडर रिफिल करने की भी सुविधा मिलेगी। जो कल्पवासी अपने खुद के खाली सिलेंडर लेकर आएंगे, उन्हें भी यहां रिफिल की सुविधा मिलेगी। महाकुम्भ में 5 किलो, 14.2 किलो और 19 किलो के गैस सिलेंडर भरने की व्यवस्था की गई है।

अन्न भंडार के लिए पांच गोदाम तैयार

अखाड़ों, कल्पवासियों और संस्थाओं को राशन के संबंध में किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए मेला क्षेत्र में विशेष इंतजाम किए गए हैं। अन्न भंडार के पांच बड़े गोदाम भी तैयार किए गए हैं, जहां 6,000 मीट्रिक टन आटा, 4,000 मीट्रिक टन चावल और 2,000 मीट्रिक टन चीनी स्टॉक की जाएगी।

हर कल्पवासी को मिलेगा राशन: 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और 1 किलो चीनी

महाकुम्भ में कल्पवासियों को 3 किलो आटा, 2 किलो चावल और 1 किलो चीनी मुहैया कराई जाएगी। यह सुविधा जनवरी से फरवरी के अंत तक उपलब्ध होगी। इसके साथ ही “वन नेशन, वन कार्ड” योजना के तहत राशन वितरण की सुविधा भी प्रदान की जाएगी। प्रत्येक उचित मूल्य की दुकान पर 100 क्विंटल सामान उपलब्ध रहेगा।

महाकुम्भ 2025 के इस आयोजन के लिए सरकार की ओर से किए गए ये विस्तृत प्रबंध श्रद्धालुओं और अन्य धार्मिक यात्रियों के लिए एक समर्पित और सहज अनुभव सुनिश्चित करेंगे।

Also Read: योगी के मंत्रियों ने दिल्ली और पंजाब की जनता को दिया महाकुंभ 2025 का न्योता

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )