प्रयागराज: CM योगी ने आकाशवाणी के FM चैनल ‘कुम्भवाणी’ का किया शुभारंभ, कहा- ये सनातन धर्म के गौरव को दूर-दराज तक पहुंचाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुम्भ के अवसर पर ‘कुम्भवाणी’ एफएम चैनल (Mahakumbh FM Channel) का शुभारंभ किया। प्रसार भारती द्वारा शुरू किया गया यह चैनल उन लोगों तक महाकुम्भ की झलक और संदेश पहुंचाएगा, जो चाहकर भी यहां नहीं आ सकते। इस पहल के लिए सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, तथा प्रसार भारती का आभार व्यक्त किया।

सीएम योगी ने बताई कुम्भवाणी की विशेषताएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुम्भवाणी चैनल सनातन गौरव के इस महासमागम को गांव-गांव तक ले जाएगा। यह लोगों को न केवल महाकुम्भ से जुड़ी जानकारियां देगा, बल्कि उन्हें आने वाली पीढ़ियों को सनातन धर्म और उसकी परंपराओं को बताने का भी अवसर देगा।

Also Read: प्रयागराज: CM योगी ने ‘मां की रसोई’ का किया उद्घाटन, गरीबों को मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन

जहां कनेक्टिविटी नहीं, वहां भी पहुंचेगा संदेश

सीएम ने आकाशवाणी और दूरदर्शन की पुरानी यादों का जिक्र करते हुए कहा कि तकनीक ने अब हमें एफएम चैनल जैसे माध्यम दिए हैं, जो दूरदराज के गांवों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने बताया कि कनेक्टिविटी की चुनौती वाले क्षेत्रों में भी ‘कुम्भवाणी’ सनातन धर्म के गौरव का संदेश ले जाने में सक्षम होगा।

सांप्रदायिक भेदभाव से परे महाकुम्भ का संदेश

सीएम योगी ने महाकुम्भ को ‘सनातन गौरव और गरिमा का महासमागम’ बताते हुए कहा कि यह आयोजन जाति, पंथ, और लिंग भेदभाव से परे है। यहां हर व्यक्ति समान भाव से आस्था की डुबकी लगाता है। उन्होंने कहा, ‘महाकुम्भ में पूरी दुनिया एकता का अद्भुत नजारा देखती है। यह आयोजन समाज को जोड़ने और आध्यात्मिक संदेश फैलाने का सबसे बड़ा माध्यम है।’

Also Read: HMPV Virus को लेकर यूपी सरकार अलर्ट, CM योगी ने बुलाई बैठक, अफसरों को दिए ये निर्देश

सनातन धर्म के प्रति सच्ची श्रद्धा जगाने में होगा सहायक

मुख्यमंत्री ने बताया कि ‘कुम्भवाणी’ चैनल महाकुम्भ के कार्यक्रमों और धार्मिक उद्धरणों को दूरदराज के गांवों तक पहुंचाएगा। उन्होंने रामायण सीरियल के पुनः प्रसारण के दौरान मिली लोकप्रियता का उदाहरण देते हुए कहा कि यह चैनल युवाओं में भी खासा लोकप्रिय होगा।

103.5 मेगाहर्ट्ज पर प्रसारण

प्रसार भारती द्वारा ओटीटी बेस्ड एफएम चैनल ‘कुम्भवाणी’ 103.5 मेगाहर्ट्ज फ्रीक्वेंसी पर 10 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रसारित होगा। इसका प्रसारण प्रतिदिन सुबह 5:55 बजे से रात 10:05 बजे तक होगा।

कार्यक्रम में प्रमुख लोग रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री डॉ. एल. मुरुगन, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, प्रसार भारती बोर्ड के अध्यक्ष नवनीत सहगल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ‘कुम्भवाणी’ सनातन धर्म और भारतीय संस्कृति को संचार माध्यमों के जरिये दुनिया भर में पहुंचाने का एक अनूठा प्रयास है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )