गोरखपुर : महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा और उनकी *सुरक्षित वापसी* को ध्यान में रखते हुए *पूर्वोत्तर रेलवे ने विशेष प्रबंध किए हैं। रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि प्रयागराज के लिए चलने वाली कोई भी ट्रेन रद्द नहीं की गई है।सभी ट्रेनें अपने निर्धारित समय पर यथावत संचालित हो रही हैं।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचाने के लिए अतिरिक्त सहायता दल तैनात किए हैं। स्टेशनों पर विशेष हेल्प डेस्क बनाए गए हैं, जहां यात्रियों को जरूरी जानकारी और सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा, स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
महाकुंभ के दौरान रेलवे की विशेष व्यवस्थाएं:
✅ सभी ट्रेनों का नियमित संचालन
✅ अतिरिक्त हेल्प डेस्क और सहायता दल
✅ स्टेशनों पर सुरक्षा बलों की तैनाती
✅ सूचना केंद्रों के माध्यम से यात्रियों को अपडेट्स की सुविधा
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा के दौरान किसी भी तरह की समस्या होने पर *रेलवे हेल्पलाइन नंबर या स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क करें। रेलवे प्रशासन की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी।