शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ ने दर्शकों के दिलों में बनाई जगह, छठे दिन हुआ दमदार कलेक्शन

Entertainment Desk: 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म देवा ने अपनी शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स हासिल किया, हालांकि उसे बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके, फिल्म का प्रदर्शन बहुत ही संतोषजनक रहा है। पहले दिन फिल्म ने ₹5.5 करोड़ का कलेक्शन किया था, और अब 6 दिनों में कुल कलेक्शन ₹26.7 करोड़ तक पहुंच चुका है। इस आंकड़े से साफ़ है कि फिल्म में धीरे-धीरे अच्छा ग्रोथ हो रहा है।

6वें दिन का कलेक्शन

मंगलवार के मुकाबले बुधवार को देवा ने ₹2.4 करोड़ की कमाई की, जो कि एक शानदार प्रदर्शन है। खास बात यह है कि यह कलेक्शन स्काई फोर्स से कहीं अधिक है, जिसमें अक्षय कुमार मुख्य भूमिका में हैं। बुधवार के कलेक्शन के बाद यह तय हो गया है कि फिल्म ने अपनी पकड़ बॉक्स ऑफिस पर बना ली है और आने वाले दिनों में इसे और फायदा हो सकता है।

Also Read – KBC: अमिताभ बच्चन ने फ्रीज में खुद को किया लॉक, बोले- ‘मैं चिल्लाया, फिर बाद में हुआ ऐसा

फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी एसीपी देव (शाहिद कपूर) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हादसे में अपनी याददाश्त खो बैठता है। लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उसका दोस्त डीसीपी फरहान (परवेश राणा) उसे अतीत की याद दिलाता है। इस घटना के बाद देव का गुस्सा और उसके नियमों पर चलने का तरीका दर्शकों को बेहद रोमांचित करता है।

शाहिद और पूजा की जोड़ी ने बढ़ाया रोमांच

देवा में शाहिद कपूर के साथ पूजा हेगड़े भी अहम भूमिका में हैं। पूजा ने एक निडर रिपोर्टर का किरदार निभाया है, जो किसी से भी सवाल पूछने में हिचकिचाती नहीं है। शाहिद और पूजा की जोड़ी ने फिल्म में अच्छा रोमांटिक और एक्शन फ्लेयर जोड़ा है, जिससे फिल्म को एक अलग ही ताजगी मिली है। हालांकि, दर्शकों में कबीर सिंह जैसी दीवानगी का अभाव देखने को मिल रहा है, लेकिन उनकी परफॉर्मेंस जरूर सराही जा रही है।

Also Read – अक्षय कुमार की ‘Sky Force’ ने मचाई बॉक्स ऑफिस पर धूम, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में जबरदस्त बढ़ोतरी

बॉक्स ऑफिस पर क्या असर डाल सकती हैं नई फिल्में?

7 फरवरी को लवयापा फिल्म रिलीज हो रही है, जिसमें जुनैद खान और खुशी कपूर हैं। यदि इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिलता है, तो यह देवा की कमाई पर असर डाल सकती है। हालांकि, देवा के कलेक्शन में अब तक कोई बड़ी गिरावट नहीं आई है, और अगर यही ट्रेंड जारी रहा तो फिल्म जल्द ही ₹30 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है।

फिल्म स्टार कास्ट

देवा की स्टार कास्ट में शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े के अलावा परवेश राणा, कुब्रा सैत, पवैल गुलाटी, मनीष वाधवा और गिरीश कुलकर्णी जैसे कलाकार भी शामिल हैं। इन सबकी एक्टिंग ने फिल्म को और भी मजबूत किया है। साथ ही, फिल्म के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूजन की दिशा ने देवा को एक्शन और ड्रामा का बेहतरीन मिश्रण दिया है, जिससे दर्शक बंधे हुए हैं।

क्या फिल्म होगी सुपरहिट?

फिल्म के प्रदर्शन के आंकड़ों को देखते हुए, देवा बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत कर चुकी है, और यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले हफ्तों में इसकी कमाई और बढ़ सकती है। शाहिद कपूर की सशक्त परफॉर्मेंस और फिल्म के दिलचस्प ट्विस्ट ने इसे एक पॉपुलर फिल्म बना दिया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि देवा कितनी जल्दी ₹30 करोड़ का आंकड़ा पार करती है और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट का दर्जा हासिल करती है या नहीं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.