मुकेश कुमार संवाददाता गोरखपुर: जिला अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। अस्पताल में 15 बेड का आईसीयू (इंटेंसिव केयर यूनिट) शुरू हो गया है, जिससे गंभीर मरीजों को अब बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।
अब तक आईसीयू के लायक मरीजों को अस्पताल की इमरजेंसी से सीधे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जाता था, लेकिन अब उन्हें अस्पताल में ही भर्ती कर इलाज किया जाएगा। आईसीयू सुविधा शुरू होने के बाद केवल अति गंभीर मरीजों को ही रेफर किया जाएगा।
शासन के निर्देश पर बना आईसीयू, मिलेगी 24 घंटे चिकित्सा सुविधा
शासन के निर्देशानुसार, प्राइवेट वार्ड के बगल में 15 बेड का आईसीयू स्थापित किया गया है। प्रमुख अधीक्षक डॉ. राजेंद्र ठाकुर ने बताया कि आईसीयू में बेड, मॉनिटर, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन जैसी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा, 24 घंटे एनेस्थेटिस्ट (निश्चेतक विशेषज्ञ) की तैनाती भी की गई है, जिससे मरीजों को लगातार देखभाल मिल सके।
Also Read गोरखनाथ: नर्सिंग छात्रा से दुष्कर्म, वीडियो वायरल कर चार साल तक करता रहा शोषण
विशेषज्ञ डॉक्टर करेंगे समय-समय पर जांच
आईसीयू शुरू होने के बाद मरीजों की देखभाल में कोई कमी न हो, इसके लिए विशेषज्ञ डॉक्टर समय-समय पर वार्ड में जाकर मरीजों की जांच कर रहे हैं। इससे गंभीर मरीजों को रेफर करने की जरूरत काफी कम हो जाएगी और उन्हें जिला अस्पताल में ही बेहतरीन इलाज मिल सकेगा।
स्वास्थ्य विभाग के इस कदम से जिले के मरीजों को त्वरित और प्रभावी चिकित्सा सेवा मिलने की उम्मीद है।