मोहन सिंह बिष्ट बने दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर, भावुक होकर किए पुराने दिन याद

दिल्ली विधानसभा के 6 बार के विधायक मोहन सिंह बिष्ट को दिल्ली विधानसभा का डिप्टी स्पीकर चुना गया है। इस बार उन्होंने मुस्तफाबाद सीट से जीत हासिल कर विधानसभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने उनके नाम को डिप्टी स्पीकर के पद के लिए अनुमोदित किया। इस मौके पर मोहन सिंह बिष्ट भावुक हो गए और सदन में पुराने दिनों को याद किया।उन्होंने सदन में कहा, “नम्रता और विनम्रता हमारे गहने हैं। मैं मुख्यमंत्री का आभारी हूं कि उन्होंने मेरे नाम को उपाध्यक्ष पद के लिए अनुमोदित किया। मैं वादा करता हूं कि मैं दिल्ली को आगे बढ़ाने में कंधे से कंधा मिलाकर मदद करूंगा। मैं अपने साथियों का भी आभार व्यक्त करता हूं और विश्वास दिलाता हूं कि मैं नियमों के तहत सदन के सभी सदस्यों के हितों की रक्षा करूंगा।”

कपिल मिश्रा का आम आदमी पार्टी पर हमला

दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि कैग की रिपोर्ट को विधानसभा में पेश होने से रोकने के लिए आप सरकार ने हर संभव कोशिश की। मिश्रा ने इस रिपोर्ट का संक्षेप में जिक्र करते हुए कहा, “‘झाड़ू वाला ही दारू वाला है’।” यह आरोप आम आदमी पार्टी के नेताओं पर भ्रष्टाचार के संदर्भ में लगाया गया था।

Also Read – ED का भूटानी ग्रुप के ठिकानों पर छापा, खंगाले जा रहे लखनऊ से दिल्ली तक के ऑफिस

चंदन कुमार चौधरी ने AAP पर लगाए गंभीर आरोप

संगम विहार सीट से विधायक चंदन कुमार चौधरी ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “AAP का एक-एक पाप उजागर हो रहा है। पार्टी विशेष वर्ग को फायदा पहुंचाने के लिए वोट बैंक की राजनीति कर रही थी। मेरी विधानसभा क्षेत्र में पानी माफियाओं द्वारा पानी बेचा जा रहा है, और बोरवेल के द्वारा ऐसे घरों में पानी दिया जा रहा है, जहां उनका वोट बैंक है।”

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा का भ्रष्टाचार पर बयान

बीजेपी विधायक ओपी शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में 2000 कैमरों का पेमेंट हुआ, लेकिन केवल 40 कैमरे लगाए गए। उन्होंने इसे गबन और घोटाला बताया और मामले की जांच की मांग की।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.