दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने EduRank विश्व रैंकिंग 2025 में हासिल की शानदार उपलब्धि

मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर। राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन एवं कुलपति प्रो. पूनम टंडन के सशक्त नेतृत्व में दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय (डीडीयू) ने EduRank विश्व रैंकिंग 2025 में भारत के उच्च शिक्षण संस्थानों (HEIs) में 125वां स्थान प्राप्त कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।

EduRank एक स्वतंत्र और आंकड़ों पर आधारित वैश्विक रैंकिंग प्रणाली है, जो 183 देशों के 14,131 विश्वविद्यालयों का मूल्यांकन करती है। यह रैंकिंग 115 मिलियन से अधिक शोध पत्रों और 2.96 बिलियन से अधिक उद्धरणों के आधार पर तैयार की जाती है। इस रैंकिंग में 45% वज़न शोध प्रदर्शन, 45% गैर-शैक्षणिक प्रतिष्ठा, और 10% पूर्व छात्रों की उपलब्धियों को दिया जाता है।

Also Read होली और रमजान से पहले मिलावटखोरी पर सख्ती, गोरखपुर में नकली जीरा जब्त

EduRank 2025 में डीडीयू ने भारत में 125वां और एशिया में 1138वां स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा, विश्वविद्यालय ने 33 शोध क्षेत्रों में शीर्ष 50% स्थान प्राप्त कर अपनी शोध क्षमता को सिद्ध किया है। विशेष रूप से रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के क्षेत्र में भी डीडीयू ने भारत के HEIs में 138वां स्थान प्राप्त किया है, जो कि विश्वविद्यालय की शोध और नवाचार में उत्कृष्टता को दर्शाता है।

इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए, कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा, “यह रैंकिंग हमारे विश्वविद्यालय में शैक्षणिक उत्कृष्टता, शोध और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए किए जा रहे प्रयासों का प्रतिफल है। मैं इस सफलता के लिए विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों को हार्दिक बधाई देती हूँ।”

Also Read यूपी से बिहार में शराब तस्करी करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, एक हफ्ते में 6 तस्कर गिरफ्तार

यह उपलब्धि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठा को और सशक्त बनाएगी तथा विश्वविद्यालय को शिक्षण और शोध के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक होगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं