मुकेश कुमार, संवाददाता गोरखपुर । परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा मंडल स्तरीय सड़क सुरक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के बायोटेक्नोलॉजी के छात्र शिवम पाण्डेय और बायोकेमेस्ट्री की छात्रा सौरभ नंदनी को उत्तर प्रदेश सरकार परिवहन विभाग द्वारा नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
Also Read सीएम योगी ने जनता दर्शन में सुनीं 200 से अधिक लोगों की समस्याएं
संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो सुनील कुमार सिंह ने कहा कि संकाय के दोनों विद्यार्थियों ने मंडल स्तरीय रोड सेफ्टी क्लब द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय रोड सेफ्टी क्लब के नोडल अधिकारी श्री धनंजय पाण्डेय के नेतृत्व मे प्रतिभाग किया । जिसमें मंडल स्तर पर गोरखपुर , महराजगंज , देवरिया, कुशीनगर , सिद्धार्थनगर, एवं अन्य जिलों के प्रतिभागियों ने निर्धारित विषय पर व्याख्यान दिया एवं चित्रकला मे प्रस्तुति की जिसमें श्रेष्ठ प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक मंडल द्वारा महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के छात्र शिवम पाण्डेय को नगद धनराशि 10 हजार रुपए और सौरभ नंदनी को 4 हजार रुपए की नगद धनराशि से सम्मानित होने का सौभाग्य मिला।
Also Read सीएम योगी ने पंडित गोविंद बल्लभ पंत की प्रतिमा पर किया मल्यार्पण, , स्मृतियों को किया नमन
इस उपलब्धि पर महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर के कुलपति प्रो सुरिंदर सिंह, कुलसचिव डॉ प्रदीप कुमार राव, सहित संबद्ध स्वास्थ्य विज्ञान संकाय के विभाग अध्यक्ष डॉ अमित कुमार दुबे डॉ. अनुपमा ओझा , डाॅ. धिरेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. पवन कुमार कनौजिया, डॉ. अवैधनाथ सिंह, डाॅ. अंकिता मिश्रा, डॉ. कीर्ति कुमार यादव, डाॅ. अखिलेश कुमार दूबे, डाॅ. प्रेरणा अदिती, डाॅ. किरन कुमार ए., डाॅ. संदीप कुमार श्रीवास्तव, डाॅ. आशुतोष श्रीवास्वत, श्री धन्नजय पाण्डेय, डाॅ. रश्मि झाँ, सुश्री सृष्टि यदुवंसी, श्री अनिल कुमार पटेल, श्री जन्मेजय सोनी, , श्री दुर्गेश कुमार गुप्ता, डॉ. रश्मि शाही, डॉ. अनुकृति राज, डॉ. मंतव्य सिंह, श्री अनिल कुमार मिश्रा डॉ पुनीत सिंह सहित सभी विभागों के शिक्षक गण ने बधाई और शुभकामना दिया ।
Also Read संतकबीरनगर में 168 शराब की दुकानों और एक माॅडल शाप का हुआ आवंटन, ₹18.68 करोड़ का मिला राजस्व
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं