सीएम योगी के प्लेन में आई तकनीकी खराबी, उड़ान के 20 मिनट बाद इमरजेंसी लैंडिंग, दूसरे विमान से लखनऊ के लिए भरी उड़ा

आगरा (Agra) से लखनऊ (Lucknow) रवाना होने के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के विमान में तकनीकी खराबी आ गई। मुख्यमंत्री अपनी सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर आगरा के जीआईसी मैदान में आयोजित जनसभा के बाद लखनऊ लौटने के लिए खेरिया एयरपोर्ट पहुंचे थे। तकनीकी खराबी के कारण उनका सरकारी विमान उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद वापस उतार लिया गया।

विमान के खराब होने पर हड़कंप

आगरा एयरपोर्ट से टेकऑफ करने के 20 मिनट बाद विमान में तकनीकी गड़बड़ी का पता चला, जिसके बाद उसे वापस एयरपोर्ट पर उतार लिया गया। इस सूचना से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया और सभी अधिकारी तुरंत एयरपोर्ट पर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करीब डेढ़ घंटे तक आगरा में रुके रहे, जिसके बाद दिल्ली से दूसरे विमान के जरिए लखनऊ रवाना हुए। इस दौरान अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

Also Read – यूपी सरकार का बड़ा फैसला, 7 जिलों में बनेंगे नए पुलिस कमिश्नरेट भवन, सीएम ने दिए ये निर्देश

635 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

इससे पहले, मुख्यमंत्री ने आगरा के जीआईसी मैदान में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया और इस मौके पर 635 करोड़ रुपये की 128 योजनाओं का शिलान्यास तथा लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि आगरा की पहचान मुगलों से नहीं, बल्कि छत्रपति शिवाजी, राधारानी, बांके बिहारी और ब्रजभूमि से है। उन्होंने प्रदेश सरकार के विकास कार्यों को भी उजागर किया।विकास के साथ-साथ संस्कृति और युवाओं के लिए
सरकार का युवा और सांस्कृतिक समृद्धि पर ध्यान

सीएम योगी ने कहा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार केवल विरासत को सजाने का काम नहीं कर रही, बल्कि साथ ही विकास भी कर रही है। उन्होंने काशी, अयोध्या, प्रयागराज, नैमिषारण्य और बटेश्वर के विकास को उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सरकार ने 8.50 लाख युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया है, जिसमें हाल में हुई पुलिस भर्ती में 60 हजार युवाओं को नौकरी दी गई, जिनमें से 12 हजार बेटियां हैं।

Also Read – ‘यूपी में मुसलमान सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं…,’ सीएम योगी, संभल मस्जिद और मथुरा जन्मभूमि विवाद पर भी दिया बयान

माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले की सरकारों में गुंडों, माफिया और दंगाइयों का शासन था, लेकिन उनकी सरकार ने ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन माफिया’ की जगह ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ की नीति अपनाई है। इस नीति के तहत हर जिले में एक विशेष उत्पाद की पहचान और प्रचार किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के हर क्षेत्र का विकास हो रहा है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं