Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में हुए हालिया आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। अयोध्या, मथुरा, काशी जैसे प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर अतिरिक्त सुरक्षा प्रबंध किए जा रहे हैं। इन स्थलों पर चेकिंग की प्रक्रिया को और सख्त किया गया है, साथ ही संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था की हो रही समीक्षा
पहले से ही संवेदनशील माने जाने वाले इन स्थलों पर पहले भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी, लेकिन अब जम्मू-कश्मीर की घटना को ध्यान में रखते हुए सभी प्रबंधों की दोबारा समीक्षा की जा रही है। चौकसी बढ़ाने के साथ-साथ हर स्तर पर अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read- ‘आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा…’, कश्मीर के लिए रवाना हुए गृह मंत्री अमित शाह
भीड़भाड़ वाले इलाकों में बढ़ाई गई पुलिस गश्त
सूत्रों के अनुसार, उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर संवेदनशील शहरों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने खास तौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाने और संदिग्धों पर नजर रखने को कहा है।
हर सूचना को गंभीरता से लेने के निर्देश
एक उच्चस्तरीय बैठक में अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि किसी भी छोटी या बड़ी संदिग्ध सूचना को नजरअंदाज न किया जाए और उसे तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया जाए।
महाकुंभ को लेकर पहले भी रची जा चुकी है साजिश
इससे पहले महाकुंभ के दौरान खालिस्तानी आतंकी संगठन और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा बड़ी आतंकी साजिश रची गई थी। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने खालिस्तानी आतंकी लजर मसीह को कौशांबी से गिरफ्तार किया था।
प्रदेश में गहराता आतंकी नेटवर्क, सतर्कता के निर्देश
प्रदेश में आतंकी संगठनों की सक्रियता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को हर स्तर पर अलर्ट पर रखा गया है। आतंकी नेटवर्क की गहराई को समझते हुए राज्य सरकार और सुरक्षा एजेंसियां किसी भी संभावित खतरे को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।