‘मुलायम ने कारसेवकों पर गोली चलवाई, अखिलेश ने कांवड़ियों को सताया…’, केशव मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण महाभियान 2025 में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ‘एक पेड़, मां के नाम लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बीते 8 वर्षों में 210 करोड़ पेड़ लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। डिप्टी सीएम ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि सरकार इस वर्ष 37 करोड़ पेड़ लगा रही है। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि ‘पेड़ हैं तो पर्यावरण है, जल है तो कल है’। साथ ही बताया कि गांवों में 18 हजार तालाबों को साफ कर ‘अमृत सरोवर’ बनाया गया है, जबकि शेष तालाबों और नदियों को भी अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी तीखा हमला बोला है।

केशव मौर्य का हमला

मीडिया से बात करते हुए केशव मौर्य ने विपक्षी दलों पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) की हालत इतनी खराब है कि वे 2047 तक भी सत्ता में नहीं आ पाएंगे। अखिलेश यादव द्वारा कांवड़ यात्रा पर दिए गए बयान को लेकर भी उन्होंने सपा पर निशाना साधा और कहा कि ‘उनके संस्कार ही उन्हें ले डूबेंगे’।

Also Read- UPPSC Protest: छात्रों का प्रदर्शन उग्र, डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- आंदोलन की आड़ में सपा रच रही बड़ी साजिश

सपा को लिया आड़े हाथ

केशव मौर्य ने सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh yadav) को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने कारसेवकों पर गोली चलवाई थी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कांवड़ियों को परेशान किया था। डिप्टी सीएम ने इन घटनाओं को सपा के पतन का कारण बताया।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.