पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस का रोमांटिक वीडियो हुआ वायरल, ट्रोल्स के निशाने पर आईं ज़रीन खान

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह और बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़रीन खान इन दिनों लखनऊ की राजधानी में एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में दोनों का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पवन और ज़रीन एक कुर्सी पर काफी नजदीक बैठकर रोमांटिक सीन फिल्माते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री को लेकर चर्चा तो हो रही है, लेकिन ज़रीन खान को यूज़र्स की ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ रहा है।

इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा जरीन का वीडियो 

वीडियो में ज़रीन ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दे रही हैं, वहीं पवन सिंह अपने चिर-परिचित देसी अंदाज में नजर आते हैं। शूटिंग के दौरान सेट पर मौजूद लोगों ने इस खास सीन का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह क्लिप वायरल हो गई।

Also Read : Archita Phukan: AI से बनाए फेक फोटो-वीडियो से बदनाम हुईं अर्चिता फुकन, एक्स बॉयफ्रेंड ने बना दिया ‘पॉर्न स्टार’

वीडियो वायरल होते ही यूज़र्स ने ज़रीन खान को लेकर तरह-तरह के कमेंट करने शुरू कर दिए। कुछ लोगों ने ज़रीन की भोजपुरी फिल्मों में एंट्री को “फिल्मी करियर का डाउनफॉल” बताया, तो कुछ ने उनकी पवन सिंह के साथ जोड़ी पर तंज कसते हुए कहा कि “बॉलीवुड से सीधे भोजपुरिया रोमांस?”

Also Read : Ravi Kishan Birthday: भोजपुरी स्टार से संसद तक, रवि किशन ने 56 सालों में लिखी प्रेरणा की नई दास्तां

बड़े पैमाने पर चल रही फिल्म की तैयारियां 

हालांकि ज़रीन खान और पवन सिंह दोनों ही इस ट्रोलिंग पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। फिल्म के टाइटल और रिलीज डेट को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से शूटिंग की झलकियाँ सामने आ रही हैं, उससे साफ है कि यह फिल्म बड़े पैमाने पर तैयार की जा रही है।

फैंस जहां इस नए रोमांटिक जोड़ी को लेकर उत्साहित हैं, वहीं सोशल मीडिया पर कुछ लोग ज़रीन की फिल्मी चॉइस को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.