यूपी कैडर के चार IPS अफसरों को मिलेगा प्रमोशन, डीजी रैंक के लिए इंपैनलमेंट

केंद्र सरकार ने हाल ही में उत्तर प्रदेश कैडर के 1994 बैच के चार वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को डायरेक्टर जनरल (डीजी) या समकक्ष पदों के लिए पात्र घोषित किया है। यह निर्णय भारत सरकार के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) द्वारा जारी की गई इंपैनलमेंट सूची के माध्यम से लिया गया है। इस सूची में शामिल अधिकारियों को अब केंद्रीय सुरक्षा बलों जैसे सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, एनआईए या एनसीआरबी जैसी अहम संस्थाओं में शीर्ष पदों पर नियुक्त किया जा सकेगा।

इन 4 IPS अफसरों का हुआ इंपैनलमेंट

  • IPS सुजीत पांडेय

  • IPS अखिल कुमार

  • IPS प्रकाश डी

  • IPS राजा श्रीवास्तव

तीन दशक की सेवा के बाद नई ऊंचाई

इन अधिकारियों ने पिछले करीब 30 वर्षों में राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट सेवा दी है। इंपैनलमेंट उनके लंबे अनुभव, नीतिगत समझ और प्रशासनिक क्षमता की मान्यता है। इस फैसले को उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि राज्य से आने वाले अधिकारी अब राष्ट्रीय नेतृत्व की भूमिका में अधिक सक्रियता से भाग ले सकते हैं।

डीजी स्तर की इंपैनलमेंट

किसी भी आईपीएस अधिकारी के करियर में डायरेक्टर जनरल स्तर की इंपैनलमेंट एक अहम मोड़ है। यह न सिर्फ उनकी साख और कार्यकुशलता की पुष्टि करती है, बल्कि यह राष्ट्रीय स्तर पर नीति निर्धारण और रणनीतिक योजना में भागीदारी का रास्ता भी खोलती है। इस तरह के निर्णय प्रशासनिक संरचना को अनुभवी नेतृत्व प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होते हैं।

जल्द हो सकती हैं नई तैनातियाँ

हालांकि वर्तमान में यह केवल पात्रता सूची है, लेकिन सूत्रों के अनुसार संबंधित मंत्रालयों और विभागों की जरूरतों के अनुसार जल्द ही इन अधिकारियों की नई तैनातियाँ भी हो सकती हैं। जिन एजेंसियों में इन्हें जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं, वे देश की आंतरिक सुरक्षा और रणनीतिक योजना में अहम भूमिका निभाती हैं। ऐसे में इन अधिकारियों से प्रभावशाली योगदान की उम्मीद की जा रही है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.