बलरामपुर में महिला ने दिया तीन बच्चों को जन्म, डॉक्टरों ने दी नई जिंदगी

यूपी के बलरामपुर जिले के तुलसीपुर क्षेत्र के मोतीपुर गांव में एक गर्भवती महिला ने जिला महिला अस्पताल में मंगलवार की देर रात में एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया है। तीनों ही बच्चे सामान्य प्रसव(Normal Delivery) से हुए। इसमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है। इस हैरतंगेज वाकया से जनपद में काफी चर्चाएं हैं। डॉक्टरों के अनुसार प्रसव समय से पहले यानी सात माह तीन सप्ताह में ही हो गया। तीनों शिशुओं का वजन जन्म के समय 1.70 किलो से कम पाया गया। स्थिति को देखते हुए बच्चों को विशेष देखभाल के लिए अस्पताल की एसएनसीयू (Special Newborn Care Unit) में भर्ती कराया गया है, जहां चिकित्सकों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

यह भी पढ़ें: गर्भवती महिला को कंधे पर लादकर ले जाते समय रास्ते में हुआ बच्चे का प्रसव

समय से पूर्व जन्मे तीनों शिशु हैं सुरक्षित 

प्रसव प्रक्रिया अस्पताल स्टाफ के लिए बड़ी चुनौती थी। कम समय और जोखिमपूर्ण परिस्थिति के बावजूद डॉक्टरों ने इसे सफलतापूर्वक अंजाम दिया। डॉ. नितिन चौधरी ने जानकारी दी कि समय से पूर्व जन्म लेने के बावजूद तीनों शिशु पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति लगातार बेहतर हो रही है।

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने 14 लाख गर्भवती महिलाओं को दी निजी केंद्रों पर फ्री अल्ट्रासाउंड की सौगात

ईश्वर का आशीर्वाद मान शिशुओं के स्वस्थ रहने की कर प्रार्थना 

इस अद्भुत प्रसव की खबर तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई। लोग इसे ईश्वर का आशीर्वाद मानते हुए माता और शिशुओं के स्वस्थ रहने की प्रार्थना कर रहे हैं। वहीं, स्थानीय लोग डॉक्टरों और उनकी टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे। बलरामपुर में एक साथ तीन बच्चों के जन्म की यह घटना खुशी और उत्सुकता का विषय बन गई है।