‘मुझे माफ कर दें, अब गलती नहीं करूंगा…’, आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ ने मांगी मायावती से माफी

बहुजन समाज पार्टी (BSP) से निष्कासित किए गए आकाश आनंद के ससुर और पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ (Ashok Siddharth) ने शनिवार को फेसबुक पर बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) से सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, जिससे उनकी पार्टी में वापसी की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इससे पहले, आकाश आनंद ने भी सोशल मीडिया पर मायावती से माफी मांगकर पार्टी में वापसी की और उन्हें नेशनल कोआर्डिनेटर का पद सौंपा गया।

अशोक सिद्धार्थ ने हाथ जोड़कर मांगी माफी

अशोक सिद्धार्थ ने अपने फेसबुक पोस्ट में मायावती के प्रति गहरा सम्मान जताते हुए उन्हें उत्तर प्रदेश की चार बार की मुख्यमंत्री, लोकसभा और राज्यसभा की पूर्व सांसद और दलितों व उपेक्षित वर्गों के उत्थान के लिए समर्पित नेता बताया। उन्होंने पार्टी कार्य के दौरान ‘जाने-अनजाने’ और ‘गलत लोगों के बहकावे’ में की गई गलतियों के लिए मायावती से क्षमा मांगी।

उन्होंने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘मैं, अशोक सिद्धार्थ, बसपा पूर्व सांसद, निवासी जिला फर्रुखाबाद, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय बहन सुश्री मायावती जी का हृदय से सम्मान और चरण-स्पर्श करता हूं। पार्टी कार्य के दौरान मुझसे हुई गलतियों, चाहे वे जानबूझकर हों या अनजाने में, या गलत लोगों के बहकावे में आकर, के लिए मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं। मैं अनुरोध करता हूं कि बहन जी मुझे माफ करें। मैं वादा करता हूं कि भविष्य में कोई गलती नहीं करूंगा और पार्टी के अनुशासन में रहकर उनके मार्गदर्शन में कार्य करूंगा।’

गलत लोगों की पार्टी में वापसी की नहीं करेंगे शिफारिश

सिद्धार्थ ने यह भी वचन दिया कि वे रिश्तेदारी का कोई अनुचित लाभ नहीं उठाएंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे महाराष्ट्र के पूर्व बसपा प्रदेश अध्यक्ष संदीप ताजने, फिरोजाबाद के हेमंत प्रताप और अन्य निष्कासित ‘गलत लोगों’ की पार्टी में वापसी के लिए सिफारिश नहीं करेंगे। उन्होंने लिखा, ‘मैं यह विश्वास दिलाता हूं कि मैं ऐसे लोगों की वापसी के लिए कभी सिफारिश नहीं करूंगा।’ अंत में सिद्धार्थ ने मायावती से अपनी सभी गलतियों के लिए माफी मांगते हुए पार्टी में वापसी का विशेष आग्रह किया और इसे उनकी ‘अति कृपा’ बताया।

Also Read: ‘EC ने भाजपा नेताओं को कोड दिया, घर बैठे वोट बढ़ा रहे …’,अखिलेश यादव का बीजेपी पर बड़ा हमला

इस सार्वजनिक माफी के बाद बसपा में सिद्धार्थ की वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं। आकाश आनंद के मामले में मायावती द्वारा सकारात्मक रुख अपनाए जाने के बाद अशोक सिद्धार्थ की माफी को भी पार्टी नेतृत्व द्वारा गंभीरता से लिया जा सकता है। हालांकि, बसपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)